पाकिस्तान को रौंदने के लिए विराट कोहली की स्पेशल प्रैक्टिस, नेट्स में लगाई छक्के-चौकों की बौछार, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
पाकिस्तान को रौंदने के लिए Virat Kohli की स्पेशल प्रैक्टिस, नेट्स में लगाई छक्के-चौकों की बौछार, VIDEO वायरल

Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है। रविवार को होने वाले इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह नेट्स में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

वह नेट्स में काफी इंटेंसिटी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच से पहले कोहली का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Virat Kohli का वीडियो वायरल

  • मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है, उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट के बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपने बल्ले का जलवा दिखाया है।
  • ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान को अपने बल्ले का जलवा दिखाने के लिए कोहली ने मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए पसीना बहाया।
  • इस दौरान उन्होंने खूब चौकों-छक्कों की बरसात की। बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए उनका वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो -

सूर्य और पंत भी कोहली के साथ अभ्यास कर रहे

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) नेट्स में बहुत ही इंटेंसिटी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
  • उन्हें वीडियो में बल्लेबाजी करते और लंबे शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को भी नेट्स में उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
  • ये दोनों खिलाड़ी भी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोहली की बल्लेबाजी की क्रम में बदलाव देखने को मिला है।
  • वे बतौर ओपनर खेल रहे हैं और ऋषभ पंत उनकी जगह यानी नंबर 3 पर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

  • हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
  • आपको बता दें कि कोहली ने 2009 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 26 मैच खेले हैं।
  • उन्होंने मैच में 61 की औसत और 108 की स्ट्राइक रेट से 1166 रन बनाए हैं। कोहली ने तीन शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से अपने सबसे बड़े दुश्मन को करेंगे बाहर, पूरे टूर्नामेंट में पिलवाएंगे सिर्फ पानी

Virat Kohli india vs pakistan IND vs PAK