video-rishabh-pant apologized to Virat Kohli Rohit Sharma and Dhoni after the win against Bangladesh for this reason

Rishabh Pant: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 का दूसरा मैच भी जीत लिया है। शनिवार 22 जून को हुए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 50 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमाइफाइनल पहुंचने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वीडियो शेयर कर सार्वजनिक तौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी से माफी मांगी है। पंत द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं?

Rishabh Pant ने शेयर किया ऐसा वीडियो

  • दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
  • इस वीडियो में विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के किरदार मैच जीतने के बाद एक छत पर फनी अंदाज में डांस कर रहे हैं।
  • आपको बता दें कि तीनों ही खिलाड़ी असली नहीं हैं बल्कि उन्हें यहां फनी किरदार के तौर पर दिखाया गया है।
  • नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पूरी घटना को समझा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

पंत ने धोनी, विराट और रोहित से मांगी माफी

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले विराट कोहली और एस धोनी डांस कर रहे हैं।
  • फिर रोहित शर्मा भी बीच में आकर डांस करने लगते हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant)द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
  • आपको बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए पंत ने तीनों खिलाड़ियों से माफी मांगते हुए एक कैप्शन भी दिया  ।
  • उन्होंने लिखा- “अच्छी जीत सॉरी सारे भैया लोगों को मुझे यह शानदार वीडियो पोस्ट करना पड़ा। शुक्रिया जिन्होंने इसे मेरी पहली स्क्रीन रिकॉर्डिंग बनाया।”
  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पंत ने ऐसा किया हो, अक्सर मैच के दौरान वह साथी खिलाड़ियों के साथ इस तरह मस्ती करते रहते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

  • इसके अलावा अगर भारत बनाम बांग्लादेश मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 196 रन का लक्ष्य दिया।
  • 196 रन बनाने में हार्दिक पांड्या के अर्धशतक ने काफी अहम भूमिका निभाई।
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने भी 36 रनों की बेहद तूफानी और विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत 196 का लक्ष्य दे पाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: अगर भारत हार जाता है T20 वर्ल्ड कप 2024 तो बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, रोहित-विराट छुपा लेंगे अपनी गलती