VIDEO: 6,6,6,4,4,4.... फ्लिप साल्ट के बल्ले से आया तूफान, वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज का बनाया मजाक, 1 ओवर में ठोक डाले इतने रन
Published - 20 Jun 2024, 06:05 AM

Table of Contents
Phil Salt: टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए कुल 8 टीमें सुपर 8 में एक दूसरे से भिड़ रही है. 19 जून को ग्रुप B में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) का बल्ला खूब चला. उन्होंने नाबाद रहते हुए इंग्लैंड को एकतरफा जीत दिलाने में अहम किरदार प्ले किया था. 16वें ओवर में साल्ट ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) के ओवर में धागा खोल दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
Phil Salt का आया तूफान
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 180 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अपना जौहर दिखाया. फिल साल्ट ने पारी को अंत तक संभाले रखा.
- 16वें ओवर में उन्होंने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए विडींज़ के गेंदबाज़ रोमारियो शेफर्ड का धुआं उड़ाया. उन्होंने ओवर में 30 रन बटोर कर इंग्लैंड को मुकाबले में शानदार जीत दिलाई.
- शेफर्ड के ओवर में उन्होंने तीन छक्का और तीन चौका अपने नाम किया. साल्ट ने 16वें ओवर में 4,6,4,6,6,4 कुछ इस प्रकार रन बनाए.
यहां देखें वीडियो-
PHIL SALT SMASHED 4,6,4,6,6,4 IN ONE OVER vs SHEPHERD. 🥶 pic.twitter.com/ySm9upK73t
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 20, 2024
185.10 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी
- साल्ट शुरुआत में धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन 16वें ओवर में उन्होंने अपना गेयर चेंज़ कर मैच का पासा पलट दिया.
- फिल साल्ट (Phil Salt) ने आईपीएल 2024 में भी केकेआर की ओर से भी शानदार बल्लेबाज़ी की और अपने दम पर कई मैच भी जीताए थे. कुछ ऐसा ही उन्होंने अपने देश के लिए भी इस मैच में किया.
- साल्ट ने इस मैच में 47 गेंद का सामना करते हुए 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए साथ ही 184.61 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
ऐसा था मैच का हाल
- मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 180/4 रन बनाए थे. मेज़बान विंडीज़ टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों नें किश्तों में रन बनाए.
- ज़ॉन्सन चार्ल्स ने 38, निकोलस पूरन ने 32 गेंद में 36 और रोवमैन पॉवेल ने 17 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड की ओर से साल्ट के अलावा जोनी बेयरस्टो ने भी 26 गेंद में 48 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी
Tagged:
ENG vs WI Romario Shepherd WI vs ENG T20 World Cup 2024 Phil Salt