6,6,6,6,... पाकिस्तानी गेंदबाज को देख मार्कस स्टोयनिस में आई कोहली की आत्मा, गेंदबाज की बिगाड़ी लाइन लेंथ, 1 ओवर में ठोके इतने रन

Published - 06 Jun 2024, 06:32 AM

video marcus stoinis hits 26 runs in an over to pakistani origin bowler mehran khan in aus vs omn

Marcus Stoinis: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिल रहे हैं. 6 जून को ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान (AUS vs OMN) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्कस स्टोयनिस ने ओमान से हिस्सा ले रहे मेहरान खान की जमकर धुनाई कर डाली. उन्होंने एक ही ओवर में 4 छक्के जड़कर पाकिस्तानी गेंदबाज़ का धुआं उड़ा दिया. उन्होंने विराट कोहली की तरह धाकड़ बल्लेबाज़ी कर महफिल लूट ली, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.

Marcus Stoinis ने किया कमाल

  • मेहरान खान का जन्म मूल रूप से पाकिस्तान में हुआ था. लेकिन वे ओमान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और विश्व कप का भी हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेहरान ने ओमान की ओर सो 15वां ओवर किया.
  • लेकिन वे इस मैच में स्टोनिसन (Marcus Stoinis)के हत्थे चढ़े. उन्होंने पहली ही गेंद पर दो रन लिया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर दनदनाता हुआ छक्का जड़ दिया.
  • चौथी गेंद पर मेहरान ने स्टोयनिस को चकमा दिया और कोई रन नहीं आया. इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर स्टोयनिस ने लगातार 2 छक्के अपने नाम कर लिए.
  • इस दौरान स्टोयनिस ने मेहरान के ओवर में 26 रन जोड़ लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

स्टोयनिस को मिला था जीवनदान

  • स्टोयनिस (Marcus Stoinis) 14.1 ओवर में ही सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट जाते. उन्होंने लॉन्ग ऑफ कि दिशा की ओर हवे में एक शॉट खेला था. गेंद काफी देर तक हवे में रही.
  • बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे आयन खान ने कैच को लपक भी लिया. लेकिन बेहतर ढंग से बैलेंस न बनाने की वजह से उनका पैर बाउंड्री लाइन पर टच हो गया.
  • जिसकी वजह से स्टोयनिस को आउट करार नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने 36 गेंद में नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया. अपनी पारी के दौरान घातक खिलाड़ी ने 6 छक्के के अलवा 2 चौके जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टोयनिस ही हीरो रहे.

ऐसा था मुकाबला

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के बाद 164/5 रन बनाए थे. कंगारुओं की ओर से सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 51 गेंद में 56 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 12 मिचेल मार्श ने 14 और टिम डेविड ने 9 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर के बाद 125/9 रन ही बना सकी.
  • ओमान की ओर से सबसे ज्यादा रन आयान खान ने बनाए. उन्होंने 30 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मेहरान खान ने भी 16 गेंद में 27 रन बनाए. लेकिन ये ओमान की जीत के लिए काफी नहीं था.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

Mehran Khan T20 World Cup 2024 Marcus Stoinis AUS vs OMN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.