VIDEO: डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा, सरेआम लात मारकर दिखाई पवेलियन की राह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
video kaleemullah had a bad celebration-after took david warner wicket in aus vs omn match 10 in t20 world cup 2024

David Warner: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान के बीच मुकाबला काफी गर्मजोशी के साथ खेला गया. हालांकि कंगरुओं ने मुकाबले को आसानी के साथ अपनी झोली में डालते हुए टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया. विश्व स्तर पर बतौर सलामी बल्लेबाज़ रूप में अपनी शानदार पहचान बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली.

लेकिन जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रह थे, तब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज़ कलीमुल्लाह आपा खोते हुए नज़र आए. उन्होंने वॉर्नर को अभद्र इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस द्वारा इस खिलाड़ी को अब सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा भी जा रहा है.

David Warner के साथ हुई बदतमीज़ी

  • दरअसल डेविड वॉर्नर ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. उन्होंने धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक भी जमाया.
  • लेकिन जब 18.4 ओवर में कलिमुल्लाह ने वॉर्नर को अपना निशाना बनाया, तब पाकिस्तानी का मूल के कलिमुल्लाह ने अपना आपा खो दिया. पहले उन्होंने वॉर्नर को देखकर चिल्लाया और बाद में उन्हें लात भी दिखाई.
  • तेज़ गेंदबाज़ ऐसी हरकत कर रहा था, जैसे ये खेल का मैदान नहीं बल्कि जंग का मैदान है. अब कलिमुल्लाह की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. उन्हें इस हरकत की वजह से ट्रोल भी होना पड़ रहा है.

यहां देखें वीडियो-

हो रही है आलोचना

  • क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ों द्वारा सेलिब्रेशन करना कोई नई बात नहीं है. अब तक कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने शानदार अंदाज़ में अपनी सेलिब्रेशन को लेकर खास पहचान बनाई.
  • इमरान ताहिर विकेट लेने के बागद पूरे मैदान में दौड़ने लगते थे. जबकि वेस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी डेवन ब्रावो भी चैंपियंस डांस कर विकेट का जश्न मनाते थे.
  • ये खिलाड़ी सेलिब्रेशन अदब के दायरे में रहकर करते थे, जो फैंस को काफी पसंद भी आता था. लेकिन ओमान के गेंदबाज़ कलिमुल्लाह का खराब सेलिब्रेशन पसंद फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के बाद 164/5 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोयनिस ने बनाए.
  • उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड वॉर्नर ने 51 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का के अलावा 6 चौके शामिल हैं.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 20 ओवर के बाद 125/9 रन बनाया. ओमान के लिए आयान खान ने सबसे ज्यादा 30 गेंद में 36 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी

david warner T20 World Cup 2024 AUS vs OMN Kaleemullah