VIDEO: भारत-पाक मैच से पहले ऋषभ पंत ने बयान देकर मचाई सनसनी, बोले- "तेल लगाओ डाबर का नाम मिटा दो बाबर का..."
Published - 09 Jun 2024, 06:05 AM

Rishabh Pant: टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मुकाबला न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में महज कुछ ही घंटों के समय बचा है. जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान आमने-सामने होंगे. जहां 22 गज की पट्टी पर दोनों टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा एंड कप्तानी मे बाबर सेना को टी20 विश्व कप के मंच पर छठी बार हराने के लिए बड़ी बेताब है.
इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कप्तान बाबर आजम को लेकर कुछ ऐसा कर दिया है जो पाकिस्तानी फैंस को भी पसंद नहीं आएगा.
IND vs PAK मैच से पहले Rishabh Pant ने लूटी महफिल
- टी20 विश्व कप में अपनाडेब्यू कर रही अमेरिका ने पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी.
- जिसके बाद कप्तान बाबर आजम अपनी धीमी बल्लेबाजी और खराब कप्तानी के लिए फैंस के निशाने पर आ गए हैं.
- उनकी पूरी कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वापसी की जाए.
- इस मैच से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सुर्खियों में आ गए हैं.
पंत ने दिया मजेदार जवाब
- दरअसल, उन्होंने रजत शर्मा के टीवी शॉ आपकी अदालत में हिस्सा लिया. जहां उनसे पूछा गया कि, ''पिछले पिछले साल इंडिया-पाक मैच फैंस नारे लगा रहे थे तेल लगाओ डाबर विकेट लो बाबर''. जिस पर पंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मजेदार अंदाज में कहा,
''सर, क्रिकेटर होने के नाते यह बोलना चाहती हूं कि वो लोग भी अपने देश के लिए मेहनत करते हैं. इसमें बहुत कुछ होता हैं. फैंस को इंडिया पाक टीम से उम्मीदें होती है. फैंस हमारे नए नए नैरेटिव स्टार्ट करते हैं. जैसे आपने बोला कि तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का, सर ये सब चीजे ओर मजेदार बनाती है.''
पंत पाकिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा खेला
- कार एंक्सीटेंड के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी पुरानी यह लौटते दिख रहे हैं. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
- उन्होंने आईपीएल में आक्रमक अंदाज में रन बनाए. टी20 विश्व कप में अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं.
- अभ्यास मैच में अर्धशतीय पाकी खेली. आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 36 रन बनाए. पाकिस्तान खिलाफ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद होंगी.
- उन्हें नंबर-3 पर भारतीय कप्तान द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर वह अभी तक को खरा उतरते दिख रहे हैं.
यहां देखे वीडियो..
Rishabh pant bro 🤣🤣🤣#INDvsPAK #cricketpic.twitter.com/DYZPYroSAF
— Shakal (@OnlyShakal) June 9, 2024
यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ हार पर CSK स्टार ने लिए मजे, केन विलियमसन को लग सकती है मिर्ची
Tagged:
IND vs PAK 2024 T20 World Cup 2024 rishabh pant