टीम इंडिया की रोमांचक जीत पर हैदराबाद-इंदौर में हुआ चक्का जाम, दर्शकों ने सड़क पर उतरकर काटा बवाल, VIDEO वायरल
Published - 10 Jun 2024, 07:02 AM

Team India: टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया (Team India) ने 6 रनों से जीत लिया. लेकिन, मैच के दौरान विन प्रिडिक्टर पाकिस्तान के हक में जाता दिख रहा था. पाकिस्तान के जीतने के चांस 92 फीसद दिखाए जा रहे थे.
लेकिन, भारतीय टीम की जिद और हौसले के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की और इस हारे हुए मैच को निकालकर भारत की झोली में डाल दिया. पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से मिली जीत के बाद भारत के हैदराबाद-इदौर में सड़कों पर खुलकर जश्न का मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
भारत ने जीता हारा हुआ मैच
- न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला था. रोहित शर्मा पहले इस बात को फ्रेंस कॉन्फ्रेंस में बता चुके थे.
- रविवार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला.
- भारतीय टीम पहली बार टी20 फॉर्मेट में 119 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान इस मैच को आसानी से जीत सकती थी.
- लेकिन, भारतीय गेंदबाजों मे पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर ऐसी लगाम कसी कि पाक टीम को 6 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.
- इस मैच में मिली जीत के बाद अमेरिका से लेकर भारत की सड़कों पर खुशी का महौल है.
- टीम इंडिया (Team India) ने इस हार हुए मैच को अपने नाम कर लिया. जिसके बाद फैंस सड़कों पर निकलकर जीत को सिलेब्रेट किया.
Team India की जीत पर हैदराबाज और इंदौर की सड़कों पर लगा जाम
- ऐसा कहा जाता है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट खेला जाता है तो दुनिया थम सी जाती है.
- दोनों देशों में क्रिकेट प्रेमी अपने सभी काम छोड़कर इस मैच की तैयारी में जुट जाते हैं. ऐसा ही कुछ साल 2024 में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में देखने को मिला.
- भारतीय टीम जब 119 रनों पर सिमेट गई थी जो ऐसा मना जा रहा था कि टीम इंडिया (Team India) हार सकती है.
- लेकिन, बुमराह ने मैच में भारत के वापसी कराई और जिसके बाद उम्मीदें जगनी शुरु हुईं. लेकिन मैच में असली वापसी बुमराह ने कराई.
- जब पंद्रहवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रिजवान को बोल्ड किया. जहां से भारत मैच में जीत की नींव रख दी.
- तो ऐसे में भला भारतीय फैंस बिना सेलिब्रेट किए बिना कैसे रह सकते थे. भारत के हैदराबाद और इंदौर से एक वीडियो सामने आया है.
- जिसमें फैंस हैदराबाद की सड़कों पर निकल आए और टीम इंडिया की जीत के नारे लगाए.
Hyderabad cricket fans celebrating the victory of Indian team over Pakistan 🇮🇳 pic.twitter.com/3zrgJCQ7cq
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 9, 2024
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बिलख-बिलख कर रो पड़े नसीम शाह, तो अफरीदी ने पोंछे आंसू, VIDEO हुई वायरल
Tagged:
IND vs PAK 2024 T20 World Cup 2024 indian cricket team Pakistan Cricket Team