Rishabh Pant तो यूं ही है बदनाम, इस खिलाड़ी ने भी 20 करोड़ से ज्यादा लेकर नहीं किया कोई काम, टीम के लिए बना नासूर

Published - 05 May 2025, 05:29 PM

Rishabh Pant तो यूं ही है बदनाम, इस खिलाड़ी ने भी 20 करोड़ से ज्यादा लेकर नहीं किया कोई काम, टीम के लिए बना नासूर
Rishabh Pant तो यूं ही है बदनाम, इस खिलाड़ी ने भी 20 करोड़ से ज्यादा लेकर नहीं किया कोई काम, टीम के लिए बना नासूर

भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपनी खराब बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बनकर रह गए हैं. क्योंकि, आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ पंत को एतिहासिक बोली 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. लेकिन, पंत बल्ले के साथ बुरी तकह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने 11 मैचों में 12 की औसत से 128 रन बनाए हैं.

जिसकी वजह से पंत आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. वहीं आईपीएल में एक और 23 करोड़ी खिलाड़ी है. जिसने ऋषभ पंत से भी बुरा क्रिकेट खेला है. लेकिन, पंत की तुलना में उस खिलाड़ी को मीडिया में उतना स्पेस नहीं मिल पा रहा है. जितना क्रिटिसाइज किया जाना चाहिए था. आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उस फ्लॉप खिलाड़ी के बारे में...

Rishabh Pant के बाद इस 23 करोड़ी ने IPL में कटाई नाक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ी ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त किया है. उनकी कप्तानी में टीम नें कुछ खास नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर पंत बल्ले से फ्लॉप साबित हुए है. उनका खराब प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. मानों LSG ने पंत को 27 करोड़ में खरीदकर बड़ी गलती कर दी.

वहीं दूसरी ओर केकेआर भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही होगी. क्योंकि, उन्होंने भी एक खिलाड़ी पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. लेकिन, प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. हम यहा बात कर रहे हैं बाए हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की. उनका इस सीजन पूरी तरह से शांत रहा है

आईपीएल 2025 में Venkatesh Iyer का फ्लॉप शॉ जारी

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पिछले साल चैपियन केकेआर की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने केकेआर को तीसरी बार टाइटल जीताने में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उनके बल्ले से पिछले साल 370 रन देखने को मिले थे. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने अपने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रमक खर्च कर दी.

लेकिन, 18वें सीजन में वेंकटेश अय्यर का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. बता दे कि अय्यर ने केकेआर के लिए अभी 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 20.29 की खराब औसत से सिर्फ 141 रन बनाए हैं. इस सीजन अय्यर बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं.

KKR का प्लेऑफ से बाहर होने से बस एक कदम दूर !

कोलकाता नाइट राइडर्स की कमाल अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. केकेआर प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है.बता दें कि अभी तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें 5 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में 11 अंकों के साथ केकेआर की टीम छठे पायदान पर बनी हुई है. केकेआपर बचे 3 मैचं में एक भी मैच हारती है तो आईपीएल से बोरियां-बिस्तर बंधना तय है.

यह भी पढ़े: 4 साल से सिर्फ नेट बोलर बन कर रह गए है यह 2 टेलेंटिड गेंदबाज, सिर्फ प्रैक्टिस का सामान समझती है BCCI

Tagged:

rishabh pant Venkatesh iyer LSG VS KKR IPL 2025