IND vs ZIM जिम्बाब्वे दौरे नहीं चुने जाने पर भड़का गौतम गंभीर का लाडला, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों को दिखाया आयना

Published - 25 Jun 2024, 10:29 AM

IND vs ZIM जिम्बाब्वे दौरे नहीं चुने जाने पर भड़का गौतम गंभीर का लाडला, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों को...

IND vs ZIM : भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहा भारत को मेजबान के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है । इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

वही पांच खिलाड़ियों को पहली बार भारत के लिए चुना गया। इस बीच एक खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया है, जिसने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन उसके बावजूद उस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया है, ऐसे में खिलाड़ी ने बीसीसीआई के चयनकर्ता पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs ZIM: इस खिलाड़ी को मौका नहीं

  • आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM ) दौरे के लिए नहीं चुना गया है
  • चक्रवर्ती ने हालिया आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए उनका चयन नहीं होने पर उन्होंने सीधे तौर पर बीसीसीआई से नाराजगी जाहिर की है.
  • जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की

वरुण चक्रवर्ती ने जाहिर कि नाराजगी

  • जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM ) के लिए नहीं चुने जाने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "काश मेरे पास एक पेड पीआर एजेंसी होती...।"
  • दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा- भगवान! मुझे उन चीज़ों को स्वीकार करने की शक्ति दो जिन्हें मैं बदल नहीं सकता, उन चीज़ों को बदलने का साहस दो जिन्हें मैं बदल सकता हूँ और दोनों के बीच अंतर को समझने की बुद्धि दो...
  • बता दें कि यहा उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन टीम इंडिया कि ऐलान के बाद उनका ये स्टोरी डालना साफ संकेत देता है। उनका ये पोस्ट बीसीसीआई के लिए ही था।

वरुण ने किया शानदार प्रदर्शन

  • बता दें कि वरुण चक्रवर्ती को 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
  • लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद से वरुण को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है ।
  • लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की।
  • इस सीजन में चक्रवर्ती ने 15 मैचों में 8.04 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए। उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ थी. जहां वरुण ने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :जिम्बाब्वे T20 सीरीज में चुने जाने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, एक को धोनी की सिफारिश से मिली एंट्री

Tagged:

team india IND vs ZIM Varun Chakraborty
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर