Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को करेगी. पाकिस्तान अपना पहला मैच होस्ट अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. पहली बार टी 20 विश्व कप खेल रही अमेरिका निश्चिच रुप से पाकिस्तान के सामने अनुभव के मामले में कहीं नहीं टिकती लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उसका हाल के दिनों में रहा है वो पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को चैन की नींद नहीं सोने दे रहा है. इसी बीच मैच से पहले अमेरिकी कप्तान ने एक बयान देकर पाकिस्तान की मुश्किल और बढ़ा दी है.
Babar Azam की मुश्किल बढ़ी
- पाकिस्तान-अमेरिका (PAK vs USA) मैच से पहले यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने एक बड़ा बयान देते हुए बाबर आजम (Babar Azam) की परेशानी बढ़ा दी है.
- अमेरिकी कप्तान ने कहा है कि अगर मैच के दौरान 30 से 40 मिनट तक हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तो हम पाकिस्तान से जीत छीन सकते हैं.
- मोनांक के इस बयान ने बाबर आजम की परेशानी बढ़ा दी है. अमेरिका ने पिछला मैच कनाडा के खिलाफ 194 के मुकाबले 197 रन बनाकर जीता था. यूएसए के इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान वैसे ही सहमा है जिसे मोनांक के बयान ने और बढ़ा दिया है.
USA captain Monank Patel said, "once we have a good 30-40 minutes on the field against Pakistan, you never know. We can take the game away from them". pic.twitter.com/i9plPIBX1y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024
अमेरिका कर रहा धमाकेदार प्रदर्शन
- विश्व कप 2024 से पहले अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली थी.
- इस सीरीज में अमेरिका ने शुरुआती 2 मैच जीतते हुए सीरीज 2-1 से जीती थी. टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ टी 20 में यूएसए की ये पहली जीत थी.
- इस जीत के बाद कनाडा पर मिली धमाकेदार जीत ने यूएसए के खौफ को अन्य टीमों के मन में बढ़ा दिया है.
पाकिस्तान का आत्मविश्वास कमजोर
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास फिलहाल कमजोर है. पाकिस्तान को हाल ही में अपने देश में न्यूजीलैंड की सी ग्रेड टीम के खिलाफ टी 20 सीरीज ड्रॉ खेलनी पड़ी थी.
- इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ भी सीरीज के पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. 2021 के बाद पाकिस्तान सिर्फ एक टी 20 सीरीज जीता है और वो सीरीज आयलैंड के खिलाफ ही थी.
- विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. ये प्रदर्शन बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में रहा है.
- ऐसे में पाकिस्तान निश्चित रुप से विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में यूएसए जैसी टीम के खिलाफ भी डरी हुई है.
ये भी पढ़ें- जिसे समझा जा रहा था टीम इंडिया का विलेन, वही टी20 विश्व कप 2024 में निकला हीरो, आयरलैंड के खिलाफ दिलाई शानदार जीत