New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार शुरूआत की है. दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-A में पहले स्थान पर बनी हुई है. भारतीय टीम बुधवार अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेलेगी. इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. लेकिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टेंशन की बात यह कि उनका सबसे बड़ा विरोधी सुपर-8 में प्रवेश कर चुके हैं. जिसने भारत को फाइनल मुकाबले में गहरे जख्म दिए हैं. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
सुपर-8 से पहले Rohit Sharma की इस प्लेयर ने बढ़ाई टेंशन
- भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 के लिए सबसे फेवरेट माना जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम 17 साल बाद इस फॉर्मेट में इतिहास रच सकती है.
- भारत से आखिरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी साल 2007 में धोनी की कप्तामी में जीती थी. उसके बाद से ICC ट्रॉफी जीतने के आकाल सा पड़ गया है.
- क्या भारतीय टीम इस साल को कोई करिश्मा कर सकती है? जी हा, पूरी उम्मीद नजर आ रही है. लेकिन उससे पहले एक विरोधी ने हिटमैन की टेंशन बढा दी है.
भारतीय कप्तान को ट्रेविस हेड से रहना होगा सावधान!
- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी टी20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है साउथ अफ्रीका के बाद सुपर-8 में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है.
- ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल 2 बार ICC के फाइनल में ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर चुकी है.
- बता दें कि WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
- इस दौरान भारत की हार-जीत में ट्रेविस हेड ने काफी बड़ा अंतर पैदा किया है. वहीं राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा.
- जिसमें सभी टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे से टकराएंगी. ऐसे में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना लाजमी है.
- जहां एक बार फिर ट्रेविस हेड अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं.
ट्रेविस हेड ने वनडे विश्व कप 2023 में रोहित का तोड़ दिया था सपना
- ट्रेविस हेड विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. IPL 2024 में उनकी तूफानी बल्लेबाजी का कहर भी देखने को मिला.
- भारत के खिलाफ हेड का बल्ला आग उलगता है खासकर बड़े मैचों में. पिछले साल देख चुके हैं कि उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 137 की पारी खेलकर भारत का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था.
- ऐसे में इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रेविस हेड से सावधान रहना होगा. उन्हें आउट करने के लिए खास प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरना होगा.