Travis Head: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले 1 साल के दौरान आईसीसी खिताब जीतने के सपने को जिस बल्लेबाज ने तोड़ा है उसका नाम है ट्रेविस हेड. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हेड ने शतक जड़ते हुए भारतीय टीम के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया. आईपीएल 2024 में भी हेड ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का खूब मनोरंजन किया. लेकिन हेड विश्व कप के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं.
Travis Head हुए फ्लॉप
- ट्रेविस हेड (Travis Head) को ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2024 के पहले मैच में ओमान के खिलाफ डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने भेजा था.
- ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि ओमान के खिलाफ हेड तूफानी पारी खेलेंगे और विश्व कप की शुरुआत दमदार अंदाज में करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
- बड़े-बड़े गेंदबाजों को धूल चटाने वाले हेड जब 19 वीं रैंकिंग वाली ओमान के खिलाफ उतरे तो 10 गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने. विश्व कप में उनकी शुरुआत खराब रही.
टीम की मुश्किल बढ़ी
- ट्रेविस हेड (Travis Head) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और बड़े और अहम मौकों पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. पिछली कुछ पारियों में हेड का बल्ला नहीं चला है.
- आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर और फाइनल जैसे अहम मैच में हेड फ्लॉप रहे थे. इसके बाद ओमान के खिलाफ भी वे सस्ते में निपट गए. उनकी लगातार असफलता ने ऑस्ट्रेलियन ड्रेसिंग रुप की चिंता बढ़ा दी है.
टी 20 रिकॉर्ड पर नजर
- ट्रेविस हेड (Travis Head) को टी 20 क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है. 2016 में इस फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद भी उन्हें सिर्फ 27 टी 20 मैच खेलने को मिले हैं.
- वे सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं और उनके नाम 29.04 की औसत से 668 रन दर्ज हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.49 रहा है. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड से बड़ी उम्मीदें हैं.
- हेड ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि हेड जल्द ही फॉर्म में लौटें.
वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ उतरने से पहले हेड ने दिया है ऐसा बयान
- भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो बीते साल ही पैट कमिंस की कप्तानी में टीम इंडिया को हराकर उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके हीरो ट्रेविस हेड रहे थे. अब टी20 वर्ल्ड 2024 में भी दोनों टीमों के आमने-सामने होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
- लेकिन उससे पहले ट्रेविस ने एक बड़ा बयान देते हुए भारत को इशारों ही इशारों में ट्रोल किया है.
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच होता है तो ये बहुत ही अच्छा मैच होगा और मेरे ख्याल से सभी को काफी पसंद आएगा. क्योंकि वह जानते हैं कि पिछली दो बार फाइनल में क्या हो चुका है. अगर ऐसा हुआ तो भारत जरूर बदला लेना चाहेगा और मुझे उम्मीद है कि हम फाइनल तक जाएं और सामने से भारत की टीम आए. इसके बाद देखेंगे कि क्या होता है."
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान