भारत से 20 करोड़ लूटने वाले कप्तान की अपने ही देश में नहीं है इज्जत, वर्ल्ड कप 2024 में साथी खिलाड़ियों को पिला रहा है पानी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Those who took 20 crores from India pat cummins becomes water boy during aus vs oman in icc t20 world cup 2024

Pat Cummins: एक मशहूर कहावत है कि जब शहर का निजाम बदलता है तो बड़े और रसूखदार लोग भी दबी आवाज में बात करने लगते हैं. ये कहावत फिलहाल पैट कमिंस पर बिल्कुल फिट बैठ रही है. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) नहीं बल्कि मिशेल मार्श को सौंपी गई है. मार्श ने कप्तान बनते ही ऐसा किया है जो कम से कम पैट कमिंस के साथ तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए था.

वॉटर बॉय बने Pat Cummins

  • टी 20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच ओमान (AUS vs OMAN) के साथ था. पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली.
  • यहां तक तो सब ठीक था लेकिन ड्रींक के दौरान जैसे ही पैट कमिंस (Pat Cummins) पानी लेकर स्टेडियम में पहुँचे क्रिकेट फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई.
  • फैंस इस बात को पचा नहीं पा रहे थे कि पैट कमिंस को आखिर पानी पिलाने के लिए ऑस्ट्रेलिाई टीम मैनेजमेंट ने क्यों मजबूर किया. टीम में ये काम करने के लिए और भी खिलाड़ी थे.

विराट और बाबर भी कर चुके हैं ये काम

  • हालांकि बड़े क्रिकेटर्स के द्वार फिल्ड में पानी लेकर आने की ये कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में विराट कोहली और बाबर आजम भी 12 वें खिलाड़ी के रुप में फिल्ड पर अपने साथी खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर आ चुके हैं.
  • क्रिकेट में ये साधारण बात है कि लेकिन फैंस इसलिए हैरान हैं कि कमिंस (Pat Cummins) जिसने खिलाड़ी और कप्तान के रुप पिछले 1 साल के दौरान बड़ी इज्जत कमाई है.
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जो गौरव के क्षण दिए हैं वो शायद ही किसी खिलाड़ी ने दिए हों इसके बावजूद उन्हें 12 वां खिलाड़ी बनाना समझ से परे हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs OMN: 19वीं रैंकिंग की टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का घमंड, किसी तरह गिरते-पड़ते जीता हारा हुआ मैच

पिछले एक साल के दौरान कमिंस की उपलब्धि

  • पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले एक साल को दौरान बतौर कप्तान विश्व क्रिकेट में अपना सिक्का जमाया है. उनकी कप्तानी की मुरीद पूरी दुनिया हो चुकी है.
  • एक साल के अंदर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियन बनाने के साथ ही वनडे विश्व कप 2023 का खिताब भी दिलाया.
  • उनकी इसी सफलता की वजह से आईपीएल 2024 में एसआरएच ने उन्हें रिकॉर्ड 20.50 करोड़ की कीमत में खरीदा और कप्तान बनाया.
  • कमिंस आईपीएल में भी सफल रहे और टीम को फाइनल तक ले गए. इन सफलताओं ने कमिंस को एक बड़ा खिलाड़ी बना दिया है जिसने लोकप्रियता के साथ सम्मान भी कमाया है.
  • इसलिए कमिंस प्लेइंग XI से बाहर ड्रेसिंग रुप में तो अच्छे लगते हैं लेकिन वॉटर बॉय के रुप में नहीं.
  • आखिरी बात ये कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट से बड़ा से कोई नहीं होता. शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमिंस को वॉटर बॉय बना भी दिया और वे बन भी गए.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी

pat cummins T20 World Cup 2024 AUS vs OMAN