टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्स फैक्टर साबित होंगे यह 3 खिलाड़ी, अकेले दम पर टीम इंडिया को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्स फैक्टर साबित होंगे यह 3 खिलाड़ी, अकेले दम पर टीम इंडिया को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई, टीम इंडिया मैनेजमेंट और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए चयनित 15 खिलाड़ी इस बार भारतीय टीम को चैंपियन बनाएंगे और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करेंगे. आईए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो भारतीय टीम को टी 20 फॉर्मेट का दूसरी बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल

  • यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही जायसवाल का टी 20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है.
  • वे टीम को तेज शुरुआत देते हैं और बड़ी पारियां खेलने के लिए जाते हैं. भारतीय टीम के लिए 17 टी 20 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 161 से उपर की स्ट्राइक रेट से और 33 से उपर की औसत से वे 502 रन बना चुके हैं.
  • विश्व कप (T20 World Cup 2024) जायसवाल के करियर का पहला आईसीसी इवेंट है. अगर वे अपनी क्षमता के अनुरुप खेल गए तो भारतीय टीम को चैंपियन बना सकते हैं.

ऋषभ पंत

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी की वजह से 15 महीने तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. आईपीएल 2024 से उन्होंने फिल्ड में वापसी की.
  • उनका आईपीएल में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और 12 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 413 रन बना चुके हैं. इसी प्रदर्शन की वजह से वे विश्व कप में जगह बना सके हैं. पंत पारी को संभालने के साथ ही तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.
  • इसलिए उनकी टीम में वापसी से भारतीय टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत हुई है. पंत पूर्व में टेस्ट, टी 20 और वनडे में कई मैच अकेले दम भारतीय टीम को जीत दिला चुके हैं.
  • विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भी उनसे उम्मीद है. वे टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए हेड कोच की नियुक्ति के लिए BCCI ने शुरु की आवेदन प्रकिया, जय शाह ने रखी ये 4 शर्तें

हार्दिक पांड्या

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज साधारण रहा है. लेकिन पांड्या बड़े मंच और बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.
  • एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में वे अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी कर चुके हैं. इसलिए विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका हो सकती है.
  • वे अपनी गेंदबाजी से जहां अहम योगदान दे सकते हैं. वहीं अपनी बल्लेबाजी से एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को चैंपियन बनाने में बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं.
  • बता दें कि पांड्या 92 मैचों की 71 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 1348 रन बना चुके हैं. वहीं 73 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. भारत को विश्व कप (T20 World Cup 2024) में हार्दिक के उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन की जरुरत होगी.

ये भी पढ़ें-  लगातार 5 मैच जीतने के बाद भी आसान नहीं हैं RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह, CSK के खिलाफ पूरी करनी होगी ये शर्त

team india hardik pandya rishabh pant yashasvi jaiswal T20 World Cup 2024