Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. पिछले 11 साल में टीम इंडिया ने आईसीसी इवेंट के 5 फाइनल खेले हैं लेकिन किसी में जीत हासिल नहीं हुई है. वनडे विश्व कप 2023 भारतीय टीम के चैंपियन बनने की प्रबल संभावना थी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मात दे दी.
अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास आईसीसी खिताब जीतने के अगले अवसर के रुप में टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) है. इसे जीतकर वे न सिर्फ अपना नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर लिखवा पाएंगे बल्कि भारत के आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के इंतजार को भी समाप्त कर पाएंगे. इस विश्व कप में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को अहम खिलाड़ी माना जा रहा है. लेकिन भारत को चैंपियन बनाने में इन 3 खिलाड़ियों का अहम योगदान हो सकता है.
सूर्यकुमार यादव
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में टी 20 के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वे जब क्रीज पर उतरते हैं तो गेंदबाजों में खौफ का माहौल होता है. इसकी वजह है सूर्या की क्षमता.
- ये बल्लेबाज दुनिया के किसी भी गेंदबाज के किसी भी गेंद को अपने मुताबिक खेल सकता है. सूर्या जब क्रीज पर होते हैं तो रन गति तेजी से भागती है.
- सूर्या का टी 20 रिकॉर्ड बेहतरीन है. 60 मैचों की 57 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 45.55 की औसत और 171.55 की स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 2141 रन बनाए हैं.
- सूर्या ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम विपक्षी टीम से मैच छीन लेते हैं. विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के सपने को सूर्या पूरा कर सकते हैं.
कुलदीप यादव
- टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनाने में बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की अहम भूमिका हो सकती है.
- कुलदीप को मौजूदा समय का श्रेष्ठ स्पिनर माना जाता है. वेस्टइंडीज की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है.
- टी 20 विश्व कप के सुपर 8 के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मैच वेस्टइंडीज में ही खेले जाने हैं. ऐसे में कुलदीप भारतीय टीम और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. कुलदीप यादव ने 35 टी 20 मैचों में 59 विकेट झटके हैं.
हार्दिक पांड्या
- टी 20 फॉर्मेट ऑलराउंडर्स का फॉर्मेट माना जाता है. ऑलराउंडर्स अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम में संतुलन स्थापित करते हैं.
- भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच को भारत के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं.
- हार्दिक बड़े मैच और बड़े इवेंट के खिलाड़ी हैं. पूर्व में भी वे भारत के लिए मैच विनिंग रोल निभाते रहे हैं.
- बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 23 गेंद पर 40 रन की पारी खेल कर उन्होंने दिखाया भी कि वे आईपीएल के बुरे दौर को पीछे छोड़ चुके हैं और भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियन बनाने को तैयार हैं.
- भारत को विश्व कप जीतना है तो हार्दिक का परफॉर्म करना जरुरी है. हार्दिक ने 92 टी 20 मैचों की 71 पारियों में 1348 रन बनाने के साथ 73 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से भिड़ने से पहले 18वीं रैंक की टीम के खिलाड़ी ने दी धमकी, बोले,अपना टाइम आ गया है”