New Update
T20 World Cup 2024: विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है. टी 20 और फिर टेस्ट चैंपियनशिप आ जाने से इसका रोमांच बढ़ गया है. क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी चाहता है कि वो एक बार विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व जरुर करे और देश के लिए विश्व कप जीते. कई बार खिलाड़ियों का ये सपना पूरा होता है तो कई बार नहीं होता है.लेकिन हर विश्व कप की समाप्ती के बाद कुछ खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देते हैं. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद भारत के भी 3 खिलाड़ी इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. आईए जानते हैं इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में...
रोहित शर्मा
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी 30 अप्रैल को 37 साल के हो जाएंगे.
- रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम मे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला था जिसमें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
- रोहित का अगला लक्ष्य अपनी कप्तानी में भारत को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनाना है.
- टी 20 विश्व कप के बाद अगले दो बड़े इवेंट 2025 में होंगे. उस समय तक रोहित 38 साल या उससे ज्यादा के होंगे.
- 38 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काफी मुश्किल है. इसलिए टी 20 विश्व कप के बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘जो भी टीम….’ रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा दिल्ली नहीं ये खास काम करने वाली टीम जीतेगी आईपीएल 2024 का ख़िताब
विराट कोहली
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे दूसरे बड़े नाम हो सकते हैं जो संन्यास ले सकते हैं. कोहली भी 35 साल के हो चुके हैं.
- अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक वे भी 36 साल की उम्र पार कर चुके होंगे. विराट ने अपने लंबे करियर में बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शेष कुछ भी नहीं है.
- इसलिए कोहली इस विश्व कप के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
शिखर धवन
- शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से भारतीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. उनकी टीम इंडिया में वापसी की कोई संभावना नहीं है.
- पिछले साल वनडे विश्व कप से पहले उन्होंने विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन बोर्ड ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए शुभमन गिल को मौका दिया था.
- टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भी धवन का चुना जाना लगभग असंभव है. ऐसे में क्रिकेट के बाद के जीवन पर फोकस करने के लिए 38 साल के हो चुके शिखर विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.
- बता दें कि धवन ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.