25 मई को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-अगरकर करेंगे 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान, सूर्या समेत 6 खिलाड़ी होंगे बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
25 मई को T20 World Cup 2024 के लिए रोहित-अगरकर करेंगे 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान, सूर्या समेत 6 खिलाड़ी होंगे बाहर

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है. टीम की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस भी कर चुके हैं. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का जो चयन हुआ है उसमें आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के साथ साथ खिलाड़ियों के अंतराष्ट्रीय प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा गया है.

टीम इंडिया स्कवॉड के ऐलान के बाद आईपीएल में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है. इसलिए अगरकर और रोहित की जोड़ी विश्व कप (T20 World Cup 2024) स्कवॉड में बड़ा बदलाव कर सकती है. बता दें कि 25 मई की घोषित टीम में बदलाव किया जा सकता है.

T20 World Cup 2024: ये 6 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

  • टी 20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित भारतीय टीम में 6 बड़े बदलाव दिख सकते हैं. अगरकर खराब फॉर्म की वजह से विश्व कप स्कवॉड में शामिल सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को ड्रॉप कर सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन साधारण रहा है. एमआई के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है.
  • सीजन के 11 मैचों में सूर्या ने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए लेकिन बाकी के 7 पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे. 7 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए. सीएसके के लिए खेलने वाले शिवम दुबे पिछले 5 मैच में सिर्फ 46 रन बना सके हैं. यशस्वी जायसवाल का 13 पारियों में 1 शतक और1 अर्धशतक है.
  • सिराज 13 मैचों में 13, अर्शदीप सिंह ने 13 मैच में 17 विकेट लिए हैं लेकिन वे काफी महंगे रहे हैं. जडेजा ने 14 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाते हुए 267 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि इन्हे विश्व कप स्कवॉड में बनाए रखा जाए.

ये भी पढ़ें- रातों-रात इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2024 टीम से अगरकर ने किया बाहर, शंशाक सिंह को 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल

T20 World Cup 2024: इन 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • टी 20 विश्व कप में 6 खिलाड़ियों को ड्रॉप करने के बाद जिन 6 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. वे हैं संदीप शर्मा, शुभमन गिल, शशांक सिंह, केएल राहुल, टी नटराजन और आर अश्विन.
  • ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल शुभमन गिल ने 12 मैचो में 426, केएल राहुल ने 14 मैचों में 520,शशांक सिंह ने 13 मैचों में 352 रन बनाए हैं. वहीं टी नटराजन ने 11 मैचों में 15, संदीप शर्मा ने 8 मैचों में 10 और आर अश्विन ने 12 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.

T20 World Cup 2024: घोषित टीम इंडिया स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- प्लेऑफ में पहुंचने पर टीम नहीं धोनी को दिनेश कार्तिक ने दिया इसका श्रेय, माही की तारीफ करते हुए किया सनसनखेज खुलासा

team india Ajit Agarkar T20 World Cup 2024