T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, ICC के नियम के मुताबिक 25 मई तक स्क्वाड में फेरबदल किया जा सकता है.
ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय स्क्वॉड में फेरबदल कर सकते हैं. जिसमें एक विस्फोटक बल्लेबाज को टीम इंडिया के साथ जोड़ा जा सकता है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत कौ चैंपियन बना सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं...
रोहित-अगरकर 25 मई को कर सकते हैं स्क्वाड में फेरबदल
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है. विश्व कप शुरू होने से पहले सभी टीमें अपने दस्ते का ऐलान कर चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान की ओर किया जाना अभी बाकी है.
- लेकिन, ICC की और से 25 मई बदलाव के लिए आखिरी तारीफ रखी गई है. जहां टीमें अपने स्क्वाड में चेंजेस कर सकती है.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह कि रोहित-अगरकर यू-टर्न ले सकते हैं ? क्योंकि, रिंकू सिंह का नाम चर्चा में है उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं चुना गया. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की थी.
- लेकिन, रिंकू को टीम में शामिल किए जाने की लगातार मांग की जा रही है. अगर भारत के स्क्वाड में बदलाव होता है तो क्या रिंकू सिंह अपनी जगह बना पाएंगे. इस पर सभी की निगाहें रहने वाली है.
T20 World Cup 2024 में रिंकू सिंह को रिजर्व प्लेयर चुना
- मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. जिस पर सवाल खड़े किए गए. ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.जबकि यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल पर बड़ा दांव खेला गया.
- लेकिन, टी20 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया. हालांकि उन्हें रिजर्व प्लेयर में जगह मिली. टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी किसी कारण बाहर होता है या फिर इंजर्ड होता को रिंकू को आजमाया जा सकता है. लेकिन, इसके चांस बहुत कम हैं. रिजर्व प्लेयर के तौर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेल पाए.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर की सूची: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.