अफगानिस्तान के खिलाफ विराट-पंत समेत 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, बेंच गर्म कर रहे इन प्लेयर्स को रोहित देंगे प्लेइंग-XI में मौका

Published - 17 Jun 2024, 07:28 AM

Team India, Afghanistan Cricket Team, IND vs AFG, Rohit Sharma

IND vs AFG: टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। अब भारत के सामने सुपर 8 की चुनौती है। सुपर 8 के मैच 19 जून से शुरू होंगे, भारत का पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान से होने वाला है। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको चौंकाया है। उसने न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराया है।

ऐसे में टीम इंडिया उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव कर सकती है। क्या होंगे वो तीन बड़े बदलाव, आइए आपको बताते हैं।

IND vs AFG मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होगा

  • मालूम हो कि अब तक खेले गए तीन मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपनिंग की है।
  • ओपनर कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। वे तीन मैचों में 5 रन ही बना पाए। ऐसे में टीम उन्हें ओपनर से हटा सकती है।
  • कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को आजमाया जा सकता है। जायसवाल ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
  • लेकिन वेस्टइंडीज में होने वाले सुपर 8 में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के मैचों में उन्हें आजमाया जा सकता है। इस सरजमीं पर उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर जब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था, तब जायसवाल ने बल्ले से खूब कहर बरपाया था।

विकेटकीपर और स्पिन गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव

  • आपको बता दें कि ऋषभ पंत फिलहाल विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है। बल्ले से भी वे बेहतरीन हैं।
  • वो बल्ले से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन संजू सैमसन को अब तक किसी मैच में मौका नहीं मिला है।
  • ऐसे में उन्हें मौका देने के लिए पंत को ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि संजू को मौका मिलने की संभावना बेहद कम है।
  • गेंदबाजी की बात करें तो इस विभाग में बदलाव तय है। अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है।

रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता

  • ज्ञात हो न्यूयॉर्क की पिच में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होता है। वेस्टइंडीज की पिच में स्पिनरों को फायदा मिल सकता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की पिच स्पिन गेंदबाजी के मुफीद है। ऐसे में कुलदीप यादव को हर हाल में मौका मिल सकता है।
  • लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप के आने के बाद कौन ऑलराउंडर बाहर किया जाता है।
  • हालांकि संभावना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) रवींद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह कुलदीप को आजमाया जा सकता है। अभी तक जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से ही फ्लॉप रहे हैं।

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा/कुलदीप यादव, अखर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बुरी तरह टूटे हार्दिक पांड्या, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को भी रूलाया

Tagged:

IND vs AFG afghanistan cricket team Rohit Sharma team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.