फॉर्म में आया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन, इसी तरह करता रहा शानदार प्रदर्शन तो भारत का ट्रॉफी जीतना तय
By Rubin Ahmad
Published - 23 Jun 2024, 04:53 AM

Team India: टी20 विश्व कप 2024 के 47वें मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एंटीगुआ में शनिवार को खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया (Team India) 50 रनों से जीत लिया है. भारत की इस जीत में खास बात यह रही कि जिस खिलाड़ी को खराब फॉर्म के बावजूद भी मौका दिया जा रहा है. अब वह खिलाड़ी पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुका है. जिसके बाद अब तय हो गया है कि भारतीय टीम फाइनल का सफर तय कर सकती है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
फॉर्म में लौटा Team India का ये खूंखार खिलाड़ी
- सुपर-8 के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बांगलादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त दी
- इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुलते दिख रहे हैं.
- बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत जिस खिलाड़ी फॉर्म में लौटने का इंतजार किया जा रहा था.
- अब वह खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुका है. वह प्लेयर्स कोई ओर नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं.
- जी हा, जिन्होंने 24 गेंदों में 34 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 गगनचुबी छक्के भी देखने को मिले.
खराब प्रदर्शन के चलते उठ रही बाहर करने की मांग
- शिवम दुबे को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में केवल इस मंशा के साथ शामिल किया गया था कि वह टीम को आक्रामक फिनिश करके दे.
- लेकिन, दुबे पिछले कुछ मैचे में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही थी.
- उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ, 0, पाकिस्तान के विरूद्ध, 3 अमेरिका के खिलाफ 3 , आफगानिस्तान रके खिलाफ 10 रन ही बना सके.
- मगर, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 34 रनों की जो पारी खेली है. उससे उनका मनोबल काफी बड़ा होगा.
- उससे उन्हें आगे आने वाले मैचों में रन बनाने में मदद मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी बड़ी पारी की उम्मीद
- टीम इंडिया (Team India) अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
- इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की नजरिये यह मैच करो या मरो वाला होगा.
- क्योंकि अफगानिस्तान से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
- वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी मजबूत करना चाहेगी.
- इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को शिवम दुबे से बड़ी पारी उम्मीद होगी. दुबे का इस मैच में बल्ला चलता है भारत विपक्षी टीम के सामने बड़ा टोटल खड़ा कर सकती है.
Tagged:
indian cricket team Shivam Dube IND vs BAN 2024