Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जब भी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलती है तो सारे खिलाड़ी बिल्कुल ही चार्ज मोड में होते हैं और जिसका जो भी रोल टीम में होता है उसे बढ़िया तरीके से निभाते हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान पर भारतीय टीम हर बार भारी पड़ती है. टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) का रिकॉर्ड और भी बेमिसाल है.
8 मैचों में 7 में जीत टीम इंडिया को मिली है. वहीं कुल 13 टी 20 मैचों में 10 में भारत जीता है. 9 जून को टी 20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान 120 का विजयी स्कोर हासिल नहीं कर सका और 6 रन से हरा गया. इस मैच में भारतीय टीम के लिए उस खिलाड़ी ने एक बार फिर से बड़ी भूमिका निभाई जो हर बार पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बनता रहा है.
इस खिलाड़ी ने निभाई बड़ी भूमिका
- 9 जून को खेले गए मैच में भारतीय टीम (Team India) की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बड़ी भूमिका रही. हार्दिक बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया.
- लो स्कोरिंग रहे इस मैच में पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. पांड्या ने पाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले फखर जमान और शादाब खान का विकेट निकाल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलती है गेंद
- ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) को जीत दिलाई है. हार्दिक अपने करियर की शुरुआत से ही पाकिस्तान के लिए बतौर गेंदबाज बेहद खतरनाक रहे हैं.
- हार्दिक ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 6 टी 20 मैचों में गेंदबाजी की है. 6 मैचों में पांड्या ने 9.92 की स्ट्राइक रेट, 7.26 की इकोनॉमी और 12 की औसत से 13 विकेट झटके हैं.
- हार्दिक के इस प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही वे प्रोपर गेंदबाज बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक के अगले मैच के शेड्यूल का हुआ ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के इस मैदान पर भिड़ेंगी दोनों टीमे
पिछले विश्व कप मे भी दिलाई थी जीत
- टी 20 विश्व कप 2022 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मैच हुआ था. इस मैच में विराट कोहली की अद्भुत 82 रन की पारी से भारतीय टीम ने असंभव जीत हासिल की थी.
- इस मैच में विराट के साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 5 वें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की थी. हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली थी. हार्दिक की इस पारी का भारत (Team India) की जीत में अहम योगदान रहा था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुआ ये खूंखार भारतीय गेंदबाज, टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा