टी20 विश्व कप 2024 में जगह बनाने के लिए इन 20 खिलाड़ियों में शुरू हुई जंग, 5 ओपनर और 4 ऑलराउंडर शामिल

Published - 18 Apr 2024, 04:02 AM

team india 15-member squad for t20 world cup 2024 will be picked among these 20 players

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मई महीने के पहले सप्ताह में होना है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं. टीम चयन का आधार इस बार आईपीएल ही रहने वाला है.

इसी बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए हैं और उन्हीं में से टॉप 15 खिलाड़ियों का चयन विश्व कप (T20 World Cup 2023) के लिए किया जाएगा. शेष 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई के रुप में रखा जाएगा. आईए 20 संभावित खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं.

T20 World Cup 2024: संभावित बल्लेबाज/ विकेटकीपर बल्लेबाज

  • टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जिन बल्लेबाजों को संभावित के रुप में देखा जा रहा है. उनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह का नाम प्रमुख है.
  • इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम शामिल है.
  • इनमें अंतिम 15 में कौन शामिल होगा ये टीम के ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा.

T20 World Cup 2024: संभावित ऑलराउंडर

  • टी 20 फॉर्मेट ऑलराउंडर्स का फॉर्मेट है. विश्व कप में संभावित ऑलराउंडर के तौर पर देश के सभी टॉप हरफनमौला खिलाड़ियों को टॉप 20 में रखा गया है.
  • इसमें हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का नाम शामिल है. अंतिम रुप से किसी एक नाम कट सकता है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा में इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते है मोहम्मद शामी, बताया चौकाने वाला नाम

T20 World Cup 2024: संभावित बल्लेबाज गेंदबाज

  • टी 20 विश्व कप के बड़े मैच वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं.
  • वेस्टइंडीज की पिच तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स के लिए भी मददगार मानी जाती है.
  • इसलिए बोर्ड टीम में तेज और स्पिन गेंदबाजों का अच्छा संतुलन रखना चाहता है.
  • टॉप 20 में जिन स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई और कुलदीप यादव का नाम शामिल है.
  • टीम जब घोषित होगी तो एक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर्स का नाम कट सकता है.
  • आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर मोहम्मद सिराज और रवि विश्नोई का दावा कमजोर है.

T20 World Cup 2024: इन 20 खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई और कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: तीसरी जीत के लिए हार्दिक करेंगे बदलाव, या पिछली प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव? इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है मुंबई

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024