T20 World Cup 2024 के सुपर-8 के लिए टीम इंडिया का आया शेड्यूल, जानिए कब-कहां और किसके साथ खेलेगी मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 Team India Super 8 schedule IND vs AFG match

T20 World Cup 2024:  रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी जगह को सुपर 8 में बनाया. मेन इन ब्लू ने जीत की हैट्रिक लगाई. अपने अभियान की शुरुआत टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ की और 8 विकेट से जीत हासिल की.

दूसरे मैच में रोहित एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 रनों से पटक दिया. वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ने कनाडा को हराकर अपनी जगह सुपर 8 के लिए हुंकार भरी. लीग का चौथा मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेला जाना था. लेकिन मुकाबला बारिश के भेट चढ़ गया. अब भारतीय टीम सुपर 8 में तीन बड़ी टीमों के साथ भिड़ेगी, जिसका शेड्यूल सामने आया है.

T20 World Cup 2024 सुपर 8 में भारतीय टीम का शेड्यूल

  • भारत ने ग्रुप टॉप करते हुए सुपर 8 के लिए हुंकार भर दी. भारतीय टीम सुपर 8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी.
  • ये मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. भारतीय टीम का सभी मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे रखा गया है. टीम इंडिया दूसरा मुकाबला 22 जून को एंटीगुआ  में बांग्लादेश/ नीदरलैंड के खिलाफ होगा.
  • बांग्लादेश और नीदरलैंड दोनों ही सुपर 8 में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. इसके अलावा भारतीय टीम तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ये सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

आसान नहीं है मुकाबला

  • जहां लीग स्टेज में भारतीय टीम को आयरलैंड, यूएसए और कनाडा जैसी कमज़ोर टीम के साथ मुकाबले खेलने थे. लेकिन सुपर 8 में भारत के लिए मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.
  • अफगानिस्तान शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले गए 3 मैच में सभी में जीत हासिल की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी शानदार फॉर्म में है और अब तक खेले गए 4 मैच में सभी मुकाबले में बाज़ी मार चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सुपर 8 का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.

क्या हो सकता है बदलाव?

  • लीग चरण में अब तक भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में रोहित शर्मा और विराट कोहली दिखे हैं. लेकिन विराट ओपनिंग बैटर के रूप में इस प्रतियोगिता में अब तक असफल रहे हैं.
  • आयरलैंड के खिलाफ वे 1 रन पाकिस्तान के खिलाफ 4 और यूएसए के खिलाफ 0 रन बना कर आउट हुए. ऐसे में टीम प्रबंधन विराट को मिडिल ऑर्ड में डाल सकती है, जबकि रोहित के साथ किसी दूसरे खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

team india ind vs aus IND vs AFG IND vs BAN T20 World Cup 2024