भारत समेत ये 3 टीमें सेमीफाइनल की रेस में आगे, 2 बार की चैंपियन होगी बाहर, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Published - 20 Jun 2024, 06:45 PM

T20 World Cup 2024: भारत समेत ये 3 टीमें सेमीफाइनल की रेस में आगे, 2 बार की चैंपियन होगी बाहर, देखिए...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) सुपर आठ चरण की शुरुआत हो चुकी है। ग्रुप स्टेज के खत्म हो जाने के बाद अब सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। 20 जून को सुपर-8 में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ रोहित शर्मा एंड क कंपनी को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा हुआ। तो आइए जानते हैं कि IND vs AFG मैच के बाद अंक तालिका का क्या हाल है....

T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल की रेस में आगे है ये टीमें

  • वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 का आगाज हो गया है । इसके तीन मैच खेले जा चुके हैं। यह तीनों मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं।
  • 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 47 रन से मुकाबले पर कब्जा किया। इसी के साथ भारत सुपर-8 के ग्रुप ए में पहले स्थान पर चला गया है।
  • जबकि अफगानिस्तान टीम उसरे नंबर पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने अभी तक सुपर-8 के मैच नहीं खेले हैं। भारतीय समयानुसार 21 जून की सुबह ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम अपना-अपना पहला मैच खेलेगी।
टीम M W L T अंक NRR
भारत 1 1 0 0 2 2.350
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 -2.350
ऑस्ट्रेलिया 0 - - - - -
बांग्लादेश 0 - - - - -

ग्रुप-बी का है ऐसा हाल

  • बात की जाए T20 World Cup 2024 सुपर-8 के ग्रुप बी की तो इसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य और वेस्टइंडीज शामिल है। 19 जून को दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत संयुक्त राज्य अमेरिका से हुई थी, जिसमें उसने 18 रन से जीत दर्ज की।
  • वहीं, 20 जून की सुबह हुए सुपर-8 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है।
  • जहां एक तरफ टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे है, वहीं दो बार की चैंपियन टीम अपने ग्रुप में सबसे नीचे है।
  • इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद विंडीज़ टीम का नेट रन रेट बेहद खराब हो गया है। अब आगे बढ़ने के लिए उसको अपने शेष मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने की होगी।
टीम M W L अंक

NRR

इंग्लैंड 1 1 0 2 1.343
दक्षिण अफ्रीका 1 1 0 2 0.900
संयुक्त राज्य अमेरिका 1 0 1 0 -0.900
वेस्टइंडीज 1 0 1 0 -1.343

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma IND vs AFG T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर