New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का मजमा लग चुका है, टूर्नामेंट की आधिकारिक रूप से शुरुआत 2 जून से होने वाली है। उससे पहले अभ्यास मैचों का दौर जारी है, जहां अभी से बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। अमेरिका ने बांग्लादेश को मात दे दी तो नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को पटखनी दे दी। इसी बीच टी20 क्रिकेट में एक और बड़ा फेरबदल हो गया है जो की आईसीसी टी20 रैंकिंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें एक कमजोर टीम ने जबरदस्त छलांग लगा दी है।
T20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेर
- आज यानि 30 मई को आईसीसी की ओर से ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Ranking) अपडेट की गई है। जिसमें वेस्टइंडीज को बड़ा फायदा हुआ है।
- अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से सीरीज हराने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबान टीम ने 2 पायदान का उछाल हासिल किया है।
- 2 बार की चैंपियन अब 252 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर विराजमान हो चुकी है।
- इसके साथ ही 2012 और 2016 में वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज अब न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से ऊपर चली गई है।
T20 World Cup 2024 से पहले नंबर-1 पर है ये टीम
- बात अन्य टीमों की करें तो टॉप पर भारत है, सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम इंडिया लगभग 4 महीने से सबसे ऊपर विराजमान है।
- इसके बाद नंबर-2 पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके खाते में 257 अंक है, फिर इंग्लैंड 254 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।
- पाकिस्तान को भी 1 पायदान का फायदा हुआ है, उन्होंने हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली है।
- जिसमें 4 मैचों में से उन्होंने 2 मैच जीते अन्य 2 मैच बारिश के कारण धुल गए।
- इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को 3 पायदान का नुकसान हुआ है, उनको वेस्टइंडीज से ही हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 में 1-1 रन बनाने को तरसेंगे ये 5 बल्लेबाज, 2 भारतीय खिलाड़ी भी कटवा सकते हैं नाक
बल्लेबाजों की T20 Ranking में भी बदलाव
- वेस्टइंडीज टीम के अलावा कैरिबियाई खिलाड़ियों को भी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।
- बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 5 पायदान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर आ चुके हैं, उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स को 17 पायदान का फायदा हुआ है और अब वो टॉप-20 में आ चुके हैं।
- बल्लेबाजों की इस सूची में सबसे ऊपर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है। इसके बाद नंबर-2 और 3 पर क्रमश: फिल सॉल्ट और मोहम्मद रिजवान है।
- भारत की ओर से अन्य बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप-10 में है जो 6वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 में अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, 2 गुना हो गई टीम इंडिया की ताकत