टी नटराजन को वर्ल्ड कप 2024 के बीच अचानक आया USA का बुलावा, बचे हुए मैचों के लिए इस चोटिल खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T Natarajan can join the World Cup 2024 in place of Arshdeep Singh

T Natarajan: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए 2 मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा. पहले मुकाबले में आयरलैंड को पटकने के बाद मेन इन ब्लू ने पाकिस्तान को भी रौंद दिया. टीम इंडिया अपना आगामी मैच 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. हालांकि इस मैच में टी नटराजन (T Natarajan) को शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन

T Natarajan को मिल सकता है मौका

  • दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को चोट लग गई थी. जब वे बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अपनी तीखी बाउंसर से अर्शदीप को घायल कर दिया था.
  • उनके हाथ में चोट लगी थी. आनन फानन में मेडिकल स्टाफ को मैदान पर बुलाया गया था. हालांकि अर्शदीप ने इसके बाद बल्लेबाज़ी की थी.
  • लेकिन माना जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर है. इस लिहाज़ से वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह पर टी नटराजन को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • हालांकि ये संभव नहीं है कि, क्योंकि ना तो वो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और ना ही वो बैकअप में चुने गए हैं, ऐसे में उनका अर्शदीप को रिप्लेस करना मुश्किल हैं.

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन

  • कहना गलत नहीं होगा कि टी नटराजन (T Natarajan) ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक का सफर तय कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
  • पूरे सीज़न में उन्होंने डेथ ओवर में कमाल कर दिया था. ऐसे में अब उनकी वापसी टीम इंडिया में हो सकती है. नटराजन ने इस सीज़न 14 मैच में 9.06 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किया था.
  • इसके अलावा कई मैच में किफायती गेदबाज़ी कर उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया था. तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में खेला था.

अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाज़ी

  • बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल होने के बाद अर्शदीप ने हिम्मत नहीं हारी और अंत तक टीम के लिए डटे रहे. हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर वे रन आउट हुए.
  • उन्होंने इस मैच में महत्वपूर्ण 13 गेंद में 9 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने अपने 4 ओवर पूरे करते हुए 31 रन खर्च कर 1 विकेट लिया. आखिरी ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की थी और 6 रनों से टीम इंडिया को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत

team india Arshdeep Singh T. Natarajan T20 World Cup 2024