अमेरिका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी से खतरे में आया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

author-image
Mohit Kumar
New Update
अमेरिका के खिलाफ Suryakumar Yadav की फिफ्टी से खतरे में आया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की धुरी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिरकार अमेरिका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उनके बल्ले से महत्वपूर्ण पारी निकली, जिसने भारत को सुपर-8 का टिकट तो दिलाया ही। साथ ही नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की मुश्किल पिच पर आत्मविश्वास भी लौटा होगा।

44 पर 3 विकेट गिरने के बाद सूर्या (Suryakumar Yadav) ने शिवम दुबे के साथ 67 रन की साझेदारी की। वो खुद 49 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। इस पारी से पहले चर्चा थी कि आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टूर्नामेंट में कब अपना लोहा मनवाएंगे। क्योंकि उनकी असरदार पारी नहीं आने के कारण 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री संभव मानी जा रही थी जो की अब नहीं हो पाएगी।

Suryakumar Yadav ने इन 3 खिलाड़ियों के लिए खड़ी की मुसीबत

रिंकू सिंह

  • रिंकू सिंह का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं होना आश्चर्यजनक है, आईपीएल हो या इंटरनेशनल ये खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरा अपनी टीम को जिताने में कामयाब हुआ है।
  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन रिंकू को कुछ खास हासिल नहीं हुआ। क्योंकि उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला।
  • नतीजा ये रहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह शिवम दुबे पर दांव खेला। कयास लगाए जा रहे थे कि किसी खिलाड़ी के चोटिल या खराब प्रदर्शन के चले रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिल जाएगी।
  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का था, लेकिन अब अमेरिका के खिलाफ फिफ्टी के बाद प्रबंधन का विश्वास दोबारा सूर्या में लौट आया है।
  • जिसके चलते अब रिंकू सिंह को और इंतजार करना पड़ेगा।

केएल राहुल

  • कभी भारतीय टी20 टीम की जान कहे जाने वाले केएल राहुल फिलहाल खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी जमीन तलाश रहे हैं।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपनी नजरें केएल राहुल से फेर ली थी।
  • प्रबंधन इस प्रकार उनके प्रदर्शन से नाखुश था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तो वापसी कर ली।
  • लेकिन राहुल को आईपीएल 2024 में 520 रन बनाने के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली।
  • कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना था कि वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर केएल राहुल उपयोगी साबित हो सकते थे।
  • लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के द्वारा जड़ी गई फिफ्टी के बाद ये बहस भी खत्म हो चुकी है। अब इसके बाद शायद ही केएल राहुल को टी20 टीम में जगह मिल पाएगी।

राहुल त्रिपाठी

  • भारत के लिए 5 मैचों में 97 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी का करियर भी लगभग समाप्ति की ओर जा चुका है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पदार्पण किया था।
  • 44 रन के सर्वाधिक निजी स्कोर के अलावा उनका प्रदर्शन बेहद औसत रहा था। जिसके कारण उन्हें दोबारा टीम इंडिया में एंट्री नहीं दी गई।
  • अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अमेरिका के खिलाफ फिफ्टी के बाद 33 वर्षीय बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो सकती है।
  • हालांकि राहुल ने आईपीएल के प्लेऑफ़ में कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ क्रमश: 55 और 37 रन की पारी खेली थी।
  • लेकिन फाइनल में फिर वो सिर्फ 9 रन ही बना पाए, त्रिपाठी का पूरा करियर इसी तरह का रहा है। निरंतरता की कमी के कारण उन्हें हमेशा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़ें - भारत की USA के खिलाफ जीत के बाद बाबर की आई जान में जान, टीम इंडिया के सहारे जिंदा पाकिस्तान, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

kl rahul Rahul Tripathi Suryakumar Yadav Rinku Singh