राहुल द्रविड़ को गावस्कर की बड़ी सलाह, बताया विश्व कप 2024 की प्लेइंग-XI में किन खिलाड़ियों को मौका देकर जीत सकते हैं ट्रॉफी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
राहुल द्रविड़ को गावस्कर की बड़ी सलाह, बताया विश्व कप 2024 की प्लेइंग-XI में किन खिलाड़ियों को मौका देकर जीत सकते हैं ट्रॉफी

Rahul Dravid: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला मुकाबला 2 जून अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही फटापट क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. भारतीय टीम विश्व कप में अपने सफर का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

इस विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया स्कवॉड संतुलित है लेकिन प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए कि टीम संतुलित और मजबूत दोनों रहे. ये एक बड़ा सवाल फिलहाल भारतीय टीम के सामने है. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बेस्ट प्लेइंग XI पर सलाह दी है.

इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं Rahul Dravid

  • सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल सभी 15 खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं. लेकिन प्लेइंग XI चुनते समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.
  • गावस्कर ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम में 3 स्पिनर्स को मौका देना चाहिए. वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के रुप में हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी करवानी चाहिए.
  • इससे टीम में शिवम दुबे की जगह बन जाएगी. शिवम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते हैं इसलिए वे टीम को संतुलन देंगे.

इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

  • अगर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) द्वारा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दिए सलाह पर गौर करें तो विश्व कप में प्लेइंग XI में 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है. गावस्कर ने 3 स्पिनर को खिलाने की बात कही है.
  • रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह तय है. तीसरे स्पिनर के रुप में अक्षर पटेल को मौका मिलता है या फिर चहल को देखने वाली बात होगी.
  • बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी तो टीम अक्षर के साथ जाएगी वहीं गेंदबाजी मजबूत करनी होगी तो टीम चहल के साथ जाएगी.
  • इसके अलावा अगर हार्दिक पांड्या दूसरे तेज गेंदबाज के रुप में इस्तेमाल होते हैं तो फिर मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का प्लेइंग XI से बाहर रहना तय है.
  • बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह तय है. तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में कुछ ओवर शिवम दुबे डाल सकते हैं. हार्दिक और शिवम को नेट्स में काफी गेंदबाजी करते हुए देखा गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इस पाकिस्तानी पत्रकार को सरेआम माइकल वॉन से मांगनी पड़ी माफी, तो मिला ऐसा जवाब, सामने आई वजह

ऐसी हो सकती है टीम

  • अगर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सुनील गावस्कर के आधार पर प्लेइंग XI का चयन करते हैं तो टीम में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली को मौका मिल सकता है.
  • बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत/संजू सैमसन में से कोई एक प्लेइंग XI में होगा. ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है.
  • वहीं गेंदबाज के रुप में कुलदीप यादव, अक्षर/चहल और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया दा सकता है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को हेडकोच बनाने पर अड़ा ये भारतीय विकेटकीपर, कहा,जब वो आएंगे तो सब कुछ...

Rahul Dravid indian cricket team sunil gavaskar T20 World Cup 2024