New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी 20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक होने जा रहा है. टी 20 विश्व कप का ये 9 वां एडिशन है. अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. आईसीसी अमेरिका में क्रिकेट के प्रभाव को बढ़ाना चाहती है इसलिए विश्व कप को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
वहीं वेस्टइंडीज के अलग अलग जगहों पर भी विश्व कप को लेकर तैयारी चल रही है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में कौन सी 2 टीम पहुँचेगी. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसका जवाब दिया है.
T20 World Cup 2024: ये 2 टीमें खेलेंगी फाइनल
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल कौन सी 2 टीमें खेलेंगी इसका जवाब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिया है. गावस्कर ने कहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.
- बता दें कि आईसीसी के पिछले 2 इवेंट के फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
- वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भी भारत में इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था. दोनों बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रही है.
दोनों टीमें रही हैं विजेता
- भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टी 20 विश्व कप जीत चुकी हैं. 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत चैंपियन बना था.
- 2021 में यूएई में खेले गए 7 वें एडिशन में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रही थी. अगर इन दोनों टीमों के बीच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल होता है तो काफी रोमांचक होगा.
ये भी पढें- रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका को फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, जमकर भड़क उठे फैंस, याद दिलाई ये घटना
अब तक इन टीमों ने जीते हैं विश्व कप
- 2007 से 2022 के बीच अबतक कुल 8 एडिशन खेले गए हैं. 8 एडिशन में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड 2-2 बार चैंपियन रही हैं. वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है.
- न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों ने वनडे विश्व कप की तरह अबतक टी 20 विश्व कप का भी खिताब नहीं जीता है.
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का विजेता कोई ऐसी टीम बनेगी जो पहले नहीं जीती है या फिर कोई पूर्व चैंपियन टीम से फिर से विजेता बनेगी. इसका फैसला 29 जून को होने वाले फाइनल में पता चलेगा.