T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं। हाल ही में सोमवार 3 जून को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लंकाई टीम को 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई टीम के स्टार गेंदबाज ने मेगा इवेंट की खराब व्यवस्थाओं पर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के साथ किए जा रहे पक्षपात का भी जिक्र किया है। कौन है ये खिलाड़ी और उसने क्या बयान दिया, आइए आपको बताते हैं?
T20 World Cup 2024 की खराब व्यवस्थाओं से खफा है ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां की पिच स्लो इन है।
- जिसे बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच माना जाता है। लेकिन मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
- बल्कि बल्लेबाज यहां संघर्ष करते नजर आए। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम महज 77 रन पर ढेर हो गई, जिसे अफ्रीका ने महज 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।
- इस मैच के बाद श्रीलंका के महेश तीक्षणा ने आईसीसी की खराब व्यवस्थाओं पर कटाक्ष किया और अपनी टीम के साथ हो रहे भेदभाव का भी जिक्र किया।
- उनका कहना है कि आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा। इससे हमारा प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है।
"यह हमारे लिए बहुत अनुचित है"- महेश तीक्षणा
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खराब व्यवस्थाओं पर महेश तीक्षणा ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत अनुचित है, हमें हर दिन मैच के बाद निकलना पड़ता है क्योंकि हम चार अलग-अलग जगहों पर मैच रहे हैं। यह अनुचित हमने फ्लोरिडा से मियामी के लिए फ्लाइट ली, हमें फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर करीब आठ घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। हमें रात 8 बजे निकलना था, लेकिन हमें सुबह 5 बजे की फ्लाइट मिली। यह हमारे लिए वाकई अनुचित है।"
"कई टीमों के आयोजन स्थल पर मैच"-महेश तीक्षणा
- इसके बाद महेश तीक्षणा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हो रहे भेदभाव का जिक्र किया।
- उन्होंने कहा, "मैं उन टीमों के नाम नहीं बता सकता जो एक ही जगह पर खेल रही हैं, इसलिए उन्हें पता है कि वहां की परिस्थितियां कैसी हैं। वे एक ही जगह पर अभ्यास मैच खेल रही हैं और उनका होटल भी मैदान से 14 मिनट की दूरी पर है, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है।"
टीम इंडिया के 3 मैच एक ही जगह पर
- महेश तीक्षणा के बयान पर गौर करें तो उन्होंने अपनी टीम के साथ हो रहे भेदभाव किसी टीम का नाम नहीं लिया है।
- लेकिन उनका इशारा यहां टीम इंडिया की ओर भी था। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज के तीन मैच एक स्थान पर खेलने वाली है।
- हालांकि, सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि लगभग सभी टीमों का शेड्यूल ऐसा ही है।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम में किन खिलाड़ियों को होगी परेशानी? 3 पॉइंट से समझें पूरा मामला