SA vs BAN: बांग्लादेश के सामने साउथ अफ्रीका की हो गई हवा टाइट, 113 रन पर सिमटी पारी, किसी तरह गिरते-पड़ते दर्ज की जीत

Published - 11 Jun 2024, 05:45 AM

SA vs BAN, south africa cricket team, bangladesh south africa cricket team, t20 world cup 2024

SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका ने 4 रन से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की यह तीसरी जीत थी। इसी के साथ ही उन्होंने सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

इस मैच में अफ्रीका ने 114 रन का बेहद ही कम और छोटा स्कोर बनाया था। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सफलतापूर्वक बचाव किया, इसलिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम रनों का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। ऐसे में आइए आपको इस रोमांचक मुकबले कि पूरी जानकारी देते है।

SA vs BAN मैच में क्लासेन-मिलर ने अफ़्रीका को बचाया

  • दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (SA vs BAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाँकि, दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
  • रिज़ा हेंड्रिक्स और ट्रिस्टन स्टब्स दोनों शून्य पर आउट हुए । साथ ही आक्रामक शुरुआत करने वाले क्विंटन डी कॉक 18 रन बनाकर आउट हो गए।
  • कप्तान एडेन मार्कराम 4 रन बनाकर लौटे। तो दक्षिण अफ्रीका की स्थिति 4 विकेट पर 23 रन थी।
  • फिर एंट्री हुई हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर कि। दोनों ने संयम से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी को बचाया।
  • उन्होंने 79 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को 100 रन के पार पहुंचाया।

सिर्फ 113 रन ही बना सकी दक्षिण अफ्रीका

  • लेकिन 18वें ओवर में क्लासेन 44 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अगले ही ओवर में मिलर 29 रन बनाकर आउट हो गए।
  • अंत में मार्को जानसिन (5) और केशव महाराज (4) ने बनाय, जिसके बदोलत दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन तक पहुंचा।
  • बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा तस्कीन अहमद ने 2 और रिशाद हुसैन ने 1 विकेट लिया।

113 रन बनाने में भी बांग्लादेश के छूटे पसीने

  • दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश (SA vs BAN) ने ओपनर तनजीद हसन का विकेट जल्दी खो दिया ।
  • लिटन दास और शाकिब अल हसन भी सस्ते में आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश ने 37 रन पर 3 विकेट खो दिए।
  • कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो भी संयमित शुरुआत के बावजूद कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तोहिद हृदोय और महमुदुल्लाह ने पारी को संभाला।
  • उनके बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। ऐसे में बांग्लादेश की जीत की उम्मीदें बढ़ गईं। ये दोनों खेल रहे थे तब बांग्लादेश के लिए जीत आसान लग रही थी, लेकिन रबाडा ने हृदोय को 37 रन पर बोल्ड कर दिया किया।
  • ये बिलकुल भारत बनाम पाकिस्तान मैच जैसा था, जब बुमराह ने रिजवान को 15 ओवर में आउट कर मैच भारत कि और झुका दिया।
  • कुछ ऐसा ही रबाड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के साथ किया। उन्होंने भी हृदोय को बोल्ड कर मैच में अफ्रीका को वापस ला दिया। उसके बाद बांग्लादेश से आए जेकर अली बहुत कुछ नहीं किया जा सका।

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी

  • आखिरी ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की, इसलिए बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी।
  • इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs BAN) के लिए केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे । उन्होंने तीसरी गेंद पर अली को आउट किया, जबकि महमुदुल्लाह पांचवीं गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
  • तो आखिरी गेंद पर समीकरण 6 रन का था। इस बार तस्कीन अहमद सिर्फ एक रन ही ले पाए। इस तरह बांग्लादेश की पारी 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन पर समाप्त हुई।
  • नतीजन अफ्रीका मैच 4 रन से जीत गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में जीत पक्की कर ली।
  • साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा कगिसो रबाडा और एट्रिच नॉर्किया ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…रूतुराज के दोस्त में घुसी रिंकू सिंह की आत्मा, एक ही ओवर में ठोके इतने छक्के, बैटिंग देख फटी रह गई लोगों की आंखें

Tagged:

SA vs BAN Aiden Markram south africa cricket team Najmul Hossain Shanto T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.