Shubman Gill may return to India after being ruled out of T-20 World Cup 2024 due to this Reason

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है. यूएसए की खराब पिचों पर भी टीम इंडिया ने अपना संतुलन बनाया और लगातार तीन मुकाबले जीत कर सुपर 8 के लिए अपनी जगह बना ली. हालांकि इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ी विभाग चिंता में रहा. विराट कोहली के अलावा कई खिलाड़ियों को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इस भारतीय खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया गया है.

इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

  • टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया था. जिसमें 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड तो 4 खिलाड़ी को रिज़र्व के तौर पर हिस्सा बनाया गया.
  • हम बात कर रहे हैं रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह बनाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill)की, जिन्हें टीम से बाहर किया जाएगा.
  • दरअसल गिल की जगह टीम इंडिया में दूर-दूर तक बनती हुई नज़र नहीं आ रही है और उनका अंतिम 15 में शामिल होने का मौका न के बराबर है. ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मिलकर शुभमन गिल और आवेश खान को टीम से रिलीज़ कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ी सुपर 8 के लिए वेस्टइंडीज़ की यात्रा नहीं करेंगे.

इस वजह से नहीं मिला मौका

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया और टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए लगातार रन और विकेट झटक कर प्रभावित किया.
  • लेकिन गिल इन दोनों पैमाने पर खरे नहीं उतरे. आईपीएल 2024 में गिल की ओर से धीमी बल्लेबाज़ी देखी गई. शुरुआत के कुछ मुकाबलों में वे लगातार फ्लॉप भी हुए.
  • इसके अलावा भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खासा कमाल का नहीं रहा. ऐसे में चयनकर्ताओं ने गिल पर भरोसा नहीं जताया और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुख्य स्क्वॉड में भले गिल को मौका ना मिला हो, लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खुद को साबित करने की पूरी कोशिश की थी.
  • आईपीएल 2024 में 12 मैच में 38.73 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक के अलावा एक अर्धशतक अपने नाम किया.
  • उनका स्ट्राइक रेट 147.40 का रहा. वहीं भारत के लिए गिल ने अब तक 14 टी-20 मैच में 25.76 की औसत के साथ 335 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी