New Update
T20 World Cup 2024: यूएसए की धरती पर जहां कई टीमें खराब पिच और मैदान पर संघर्ष कर रही हैं तो वहीं टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं बाद में पाकिस्तान और यूएसए को हरा कर मेन इन ब्लू ने टेबल टॉप किया और सुपर 8 में अपनी जगह बनाई.
अब भरतीय टीम लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया की निगाहें सुपर 8 में अच्छा प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी. हालांकि सुपर 8 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला करते हुए टीम के सलामी बल्लेबाज़ को बाहर कर दिया है.
T20 World Cup 2024 के दौरान बड़ा फैसला
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम में कुल 19 सदस्यीय दल को शामिल किया गया था. 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में और बचे हुए 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर रखा गया था.
- अब भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद वेस्टइंडीज़ की यात्रा करेगी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रिज़र्व में शामिल 2 खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी न्यूज़ 18 से जुड़े सूत्र ने दी है.
इन 2 खिलाड़ियों पर लटकी तलवारें
- सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आवेश खान और शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज़ की यात्रा करने से पहले रिलीज़ करने का फैसला किया है.
- हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों को टीम के साथ वेस्टइंडीज़ की यात्रा करनी थी, लेकिन अचानक इस फैसले के बाद आवेश और गिल टीम से बाहर होंगे. वहीं रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रिंकू सिंह और खलील अहमद टीम के साथ अपनी यात्रा को जारी रखेंगे.
गिल नहीं बना पाए थे अंतिम 15 में जगह
- बताते चलें की जब अजीत अगरकर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर रहे थे. तब गिल का नाम अंतिम 15 में नहीं था.
- आईपीएल 2024 में गिल ने अपने बल्ले से शुरुआती कुछ मैच में फ्लॉप प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वे धीमी बल्लेबाज़ी से भी मुख्य टीम में नहीं चुने गए.
- उन्होंने 12 मैच में 38.73 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी