शोएब से लेकर वसीम अकरम तक... पाकिस्तान टीम की हार से बुरी बौखलाए ये दिग्गज, बाबर को लगाई जमकर फटकार

Pakistan Cricket Team: टी 20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. अमेरिका से सुपर ओवर में मिली हार के बाद पाकिस्तान के पास भारत को हराने का अच्छा मौका था लेकिन टीम की खराब बल्लेबाजी उसे ले डूबी. पाकिस्तान 120 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और 6 रन से मैच हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की जमकर आलोचना की है. आईए देखते किस दिग्गज ने क्या कहा है.

वसीम अकरम

  • भारत पाक मैच के दौरान कमेंट्री पैनल में मौजूद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) काफी निराश और गुस्से में नजर आए.
  • अकरम ने कहा कि समय आ गया है कि पाकिस्तान की पूरी टीम को बदल दिया जाए. उन्होंने कहा कि हर बार खराब प्रदर्शन के बाद कोच को बदला जाता है लेकिन इस बार खिलाड़ियों को टीम से निकालने की बारी है.
  • अकरम ने कहा कि भारत के खिलाफ मिली हार के लिए पूरी तरह से मोहम्मद रिजवान औऱ इफ्तिखार अहमद जिम्मेदार हैं.
  • अकरम ने टीम में इफ्तिखार की जगह पर सवाल उठा और टीम से तत्काल बाहर करने की मांग की. अकरम ने रिजवान और इफ्तिखार के खेलने के तरीके पर ही सवाल उठा दिया.

शोएब अख्तर

  • शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की हार से निराश नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया.
  • अख्तर ने कहा, टीम का मोराल डाउन है. खुद के लिए खेलने का कोई मतलब नहीं है. खिलाड़ियों को टीम के लिए खेलना होगा. हमारा प्रदर्शन काफी खराब है. क्या हम सुपर-8 में पहुंचने के हकदार हैं.
  • किसी ने मैच जीतने का इरादा ही नहीं दिखाया. शोएब ने कहा कि मोहम्मद रिजवान मैच जिता सकते थे. उन्हें बस एक-एक रन लेना था. मैं इस हार के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं कह रहा लेकिन रिजवान रहते तो हम मैच जीत सकते थे.

ये भी पढ़ें- USA के खिलाफ विराट कोहली का कटा पत्ता, अचानक रोहित ने कर दी छुट्टी, अब ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

वकार यूनुस ने क्या कहा?

  • पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज के रुप में अपनी पहचान रखने वाले वकार युनूस (Waqar Younis) भारत के सामने पाकिस्तान की शर्मनाक हार से काफी दुखी नजर आए.
  • उन्होंने कहा भारत ने पाकिस्तान को मैच जितने का मौका दिया था. लेकिन हम ये मैच भी नहीं जीत पाए. अब मैं क्या ही कह सकता हूं. ये मैच पाकिस्तान का था लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह भारत को सौंप दिया.
  • मोहम्मद रिजवान का शॉट बेहद साधारण था. पूरी टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने सरेंडर कर गई. मुझे इन दोनों गेंदबाजों की काबिलियत का अंदाजा था. हार्दिक ने भी शानदार गेंदबाजी कर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने खोला काला चिट्ठा, इन 2 खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच डील का लगाया आरोप