New Update
Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के चयन में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही है. रोहित ने टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को रखा है जिनके प्रदर्शन और क्षमता ने उन्हें हाल के दिनों में प्रभावित किया है. रोहित (Rohit Sharma) ने एक खिलाड़ी को उसकी धुआंधार बल्लेबाजी और हिटिंग क्षमता को देखते हुए विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से कप्तान को निराश किया है. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
Rohit Sharma को मिल रही निराशा
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया है.
- दुबे ने हाल के कुछ महीनों में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अपना कद एक बड़े हिटर के रुप में बनाया है. वे मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं और विकेट चटकाने में सफल रहते हैं.
- दुबे की सबसे बड़ी खासियत टी 20 में मध्य के ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. वे तेज गेंदबाजों को भी अच्छा खेलते हैं.
- इसी वजह से वे कप्तान की पसंद बने और विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. विश्व कप टीम में जगह मिलने के बाद शिवम ने अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है.
खराब फॉर्म से गुजर रहा ये खिलाड़ी
- विश्व कप टीम का चयन जबतक नहीं हुआ था आईपीएल में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने जमकर रन बनाए थे. आईपीएल से पहले अफगानिस्तान सीरीज में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. विश्व कप में टीम में मौका मिलने के बाद वे लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
- आईपीएल में सीजन के आखिरी 5-6 मैचों में सीएसके के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और लगातार फ्लॉप रहे दूबे को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5 वें नंबर पर भेजा था.
- शिवम 18 गेंद खेलकर सिर्फ 14 रन बना सके. उनकी खराब फॉर्म ने कप्तान की चिंता बढ़ा दी है. अगर उनके फॉर्म में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- जी जान लगा देंगे लेकिन हारेंगे नहीं, IND vs PAK मैच से भारतीय दिग्गज ने भरी हुंकार, कह दी चौंकाने वाली बात
करियर पर नजर
- शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 2019 में अपने टी 20 करियर का आगाज किया था. लेकिन शुरुआती कुछ मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
- इसके बाद उन्हें एशियन गेम्स 2023 और अफगानिस्तान दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई जिसमें उनका प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर अच्छा रहा.
- उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के रुप में देखा जाने लगा. बल्लेबाजी में दुबे की पावरहिटिंग क्षमता हार्दिक से कम भी नहीं है.
- बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने अबतक 21 टी 20 मैचों की 14 पारियों में 145.26 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 276 रन बनाए हैं. वहीं 8 विकेट भी उनके नाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL का शेर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ ढेर, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन बांग्लादेश के खिलाफ हुआ एक्सपोज