New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उनकी टीम में भूमिका स्पष्ट कर दी गई है. किसे प्लेइंग XI में शामिल किए जाने के बाद क्या करना है ये कोच और कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा स्पष्ट किया जा चुका है. इसलिए रोल के बारे में खिलाड़ियों को स्पष्टता है. लेकिन एक खिलाड़ी जिस पर टीम ने भरोसा किया था और विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उससे प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी उसने अपने प्रदर्शन से निराश किया है.
T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी ने किया निराश
- घरेलू क्रिकेट मुंबई और आईपीएल सीएसके की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पिछले 2 साल में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और लंबे लंबे छक्के लगाने की क्षमता से भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बनाया है.
- आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में उन्होने छ्क्कों की बारिश की थी. साथ ही एशियन गेम्स और अफगानिस्तान सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी बेखौफ रही थी और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
- मीडिल ओवर्स में बड़े शॉट लगाने, तेजी से रन बनाने और मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने की क्षमता की वजह से शिवम दुबे का चयन टी 20 विश्व कप के लिए हुआ है.
- विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम में जगह मिलने के बाद इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है जिसने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है.
वॉर्म अप मैच में हुए फेल
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में जगह मिलने के बाद सीएसके के लिए खेले 5-6 मैचों में शिवम दुबे (Shivam Dube) के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है.
- बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भी उन्हें बैटिंग के लिए 5 वें नंबर पर भेजा गया लेकिन वे 18 गेंद पर 14 रन बना सके.
- अच्छी बात ये रही है कि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट झटके. दुबे की ताकत बल्लेबाजी है और वे अगर क्रीज पर रुकते हैं तो अकेले दम मैच भारत के पक्ष में कर सकते हैं.
- इसलिए उन्हें जल्द ही फॉर्म में लौटना होगा और रन बनाने होंगे. अन्यथा भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने इन 3 खिलाड़ियों को कर दिया संन्यास लेने के लिए मजबूर, अब कभी ब्लू जर्सी में नहीं आएंगे नजर?
रैना और युवराज ने की थी तारीफ
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए शिवम दुबे (Shivam Dube) सिर्फ रोहित शर्मा की पसंद नहीं हैं.
- इस खिलाड़ी की तुलना भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गजों युवराज सिंह और सुरेश रैना ने भी की है.
- रैना ने कई बार सार्वजनिक रुप से कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम में जिस आसानी से बड़े छक्के लगाने की क्षमता शिवम के पास है वो किसी दूसरे बल्लेबाज के पास नहीं है.
- रैना ने दुबे को विश्व कप में भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर बताया है. वहीं युवराज सिंह ने भी शिवम को विश्व कप टीम में जगह देने की मांग की थी.
- बता दें कि आईपीएल से पूर्व भारत अफगानिस्तान सीरीज में शिवम प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मुकाबले में देखने लायक होगी ये 3 भिड़ंत, फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाले होंगे मोमेंट