T20 वर्ल्ड कप 2024 में टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये खतरनाक ऑलराउंडर, एक भी मैच में रोहित नहीं देंगे जगह?

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये खतरनाक ऑलराउंडर, एक भी मैच में रोहित नहीं देंगे जगह?

T20 World Cup 2024: विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सफर का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अपने मैच से करेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग XI का चयन है. पहले मैच की प्लेइंग XI से ही ये तय हो जाएगा कि पूरे टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में ज्यादातर मौके मिलेंगे और किन्हें नहीं. संभावना जताई जा रही है विश्व कप (T20 World Cup 2024) से कप्तान रोहित इस ऑलराउंडर को बाहर रख सकते हैं.

T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी को मिल सकती है निराशा

  • घरेलू क्रिकेट, आईपीएल 2023, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल 2024 में धाकड़ प्रदर्शन के बाद विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का चयन हुआ था.
  • विश्व कप में चयन के बाद से ही शिवम दुबे के फॉर्म में बड़ी गिरावट आई है. आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए आखिरी 6 मैच में वे कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
  • वॉर्म अप मैच में भी वे बांग्लादेश के खिलाफ 16 मैच में सिर्फ 14 रन बना सके. उनकी गेंदबाजी मजबूत नहीं है. ऐसे में खराब बल्लेबाजी की वजह से वे विश्व कप की प्लेइंग XI से बाहर रह सकते हैं.

ये भी पढे़ं- विराट करेंगे ओपन! तो 3 स्पिनर खेलेंगे एक साथ, आयरलैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

क्यों हुआ था चयन?

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शिवम दुबे (Shivam Dube) का चयन उनकी पावर हिटिंग क्षमता की वजह से हुआ था.
  • दुबे मीडिल के ओवरों में बड़े शॉट लगाते हुए रनगति को आगे बढ़ाने और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने की क्षमता रखते हैं.
  • आईपीएल में पिछले 2 साल से दुबे सीएसके के लिए ऐसा करते रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से अच्छा रहा था और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
  • विश्व कप के लिए चयन होने के बाद शिवम ने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है जिसने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है.

आंकड़े पर नजर

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भारत के लिए 21 टी 20 मैच खेले हैं.
  • 14 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 276 रन उनके बल्ले से निकले हैं.
  • उनका श्रेष्ठ स्कोर 63 है. इसके अलावा शिवम ने 8 विकेट भी झटके हैं.

ये भी पढ़ें-अमेरिका की पिच पर भारत की बढ़ेगी टेंशन, क्या आयरलैंड कर पाएगी उलटफेर? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

Shivam Dube T20 World Cup 2024