New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने अब तक खेले गए सभी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने 3 मुकाबला खेला और सभी में जीत हासिल करते हुए अपनी जगह को सुपर 8 में सुनिश्चित किया. भारतीय टीम में इन दिनों कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा है, जो टीम के लिए चिंता का विषय है.
वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार सुपर 8 में भारतीय टीम किसके दम पर अपनी जगह को सेमीफाइनल के लिए सुनिश्चित करेगी. हम आपको इस लेख में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम बताने वाले हैं, जो टीम इंडिया (Team india) की नैया को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में पार लगाएंगे.
रोहित और विराट से नहीं बन रहे हैं रन
- यूएसए की धरती पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. अब तक खेले गए 3 मैच में विराट ने काफी निराश किया. आयरलैंड के खिलाफ कोहली ने 5 गेंद में 1 रनों की पारी खेली.
- वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 4 रन बनाए. इसके अलावा यूएसए के खिलाफ विराट का खाता नहीं खुला. वहीं रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में आय़रलैंड के खिलाफ 52 रन बनाए थे.
- लेकिन अगले 2 मैच में वे केवल 16 रन ही बना सके. साथा ही जडेजा की बात करें तो उन्होंने भी 3 मैच की 1 पारी में 0 रन और गेंदबाज़ी में भी उनका खाता नहीं खुला है. ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों से आस लगाना वक्त बर्बाद करने जैसा होगा.
ये 2 खिलाड़ी टीम का करेंगे बेड़ा पार
- हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव की, जो टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में अलग बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. यूएसए की खराब पिचों पर भी इनका बल्ला खूब बोल रहा है.
- सूर्या ने अपने पिछले मुकाबले में यूएसए के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 49 गेंद में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी 35 गेंद में 31 रनों की पारी खेल कर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया.
T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में खोल सकते हैं धागा
- यूएसए के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम ने अपनी जगह को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया. भारत अपने सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज़ के धर्ती पर खेलेगी.
- ऐसे में सूर्या और दुबे का सुपर 8 में भी जादू चलने की उम्मीद है. दोनों मुश्किल पिच पर रन बनाकर आ रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज़ की पिचों पर दोनों के लिए रन बनाना बिल्कुल आसान होने वाला है.