OMN vs SCO: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के आगे ओमान ने टेके घुटने, ब्रैंडन मैकमुलेन ने तूफानी पारी खेल स्कॉटलैंड को दिलाई जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
scotland-beat-oman-by-7-wickets-in-omn-vs-sco-at-t20-world-cup-2024-match-no-20th

OMN vs SCO: ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लीग मैच में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है। दिन-प्रतिदिन रोमांचक मैचों से प्रशंसकों का मनोरंजन हो रहा है। ऐसा ही एक शानदार मुकाबला ग्रुप बी में ओमान और स्कॉटलैंड के बीच देखने को मिला। इस मैच में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड का यह तीसरा मैच था, जिसमें उसे लगातार दूसरी जीत मिली। इससे पहले टीम ने नामीबिया को हराया था। ओमान के खिलाफ जीत में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकमुलेन का अहम योगदान रहा। कैसा रहा मैच का हाल, डालते हैं एक नजर।

OMN vs SCO: ओमान ने दिया था 150 रनों का लक्ष्य

  • T20 विश्व कप 2024 के 20वें भिड़ंत में ओमान बनाम स्कॉटलैंड (OMN vs SCO) का मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 151 रनों का लक्ष्य रखा।
  • इस दौरान भारतीय मूल के प्रतीक अठावले ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 54 रन ठोके।
  • लेकिन उनके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सका। हालांकि, अयान खान ने बीच के ओवरों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
  • दोनों खिलाड़ियों की पारी की बदौलत ओमान निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सका।
  • अगर गेंदबाजी की बात करें तो ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड के लिए सफ्यान शरीफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

स्कॉटलैंड ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया लक्ष्य

  • ओमान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड (OMN vs SCO) की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली।
  • हालांकि, शुरुआत में स्कॉटलैंड की पारी जरूर लड़खड़ाई। टीम ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल जोन्स के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था।
  • जोन्स ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। फिर जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए 65 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की।
  • यह साझेदारी 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्ज मुन्से के विकेट के साथ खत्म हुई। मुनसे ने 20 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।

ब्रैंडन मैकमुलेन ने खेली जुझारू पारी

  • 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को कप्तान रिची बेरिंगटन के रूप में तीसरा झटका लगा। कप्तान बेरिंगटन ने 7 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था।
  • इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने चौथे विकेट के लिए 43* (20 गेंद) की अटूट साझेदारी की और टीम को 13.1 ओवर में जीत की रेखा पार करा दी।
  • नतीजन ओमान को स्कॉटलैंड (OMN vs SCO) के हाथों 7 विकेट से हार मिली।
  • गेंदबाजी की बात करें तो ओमान की गेंदबाजी बेहद खराब रही, सिर्फ बिलाल खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 12 रन दिए जबकि 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी की भेंट चढ़ेगा 22 साल के इस बल्लेबाज का करियर, भरी जवानी में कर रहा है बेंच गरम

Scotland Cricket team T20 World Cup 2024 Oman Cricket Team Aqib Ilyas omn vs sco Brandon McMullen Richie Berrington