पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भी शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग-XI से पत्ता, अब ये खूंखार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Published - 10 Jun 2024, 09:14 AM

sanju samson may include team india palying XI in place of Shivam dube due to bad performance

Shivam Dube: टी-20 विश्व कप 2024 में अब तक भारतीय टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, जबकि टूर्नामेंट से पहले मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला था. इन तीनों ही मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट को अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है तो वो शिवम दुबे हैं.

उन्होंने अब तक खेले गए सभी मैच में खराब प्रदर्शन किया है. हालांकि अब आगामी मैच से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट उनका पत्ता काट सकता है. ऐसे में दुबे की जगह पर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

Shivam Dube का कटेगा पत्ता!

  • आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाने वाले युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला विश्व कप 2024 में मानों शांत पड़ गया है. विश्व कप में उनकी ओर से बल्लेबाज़ी के दौरान लगातार संघर्ष देखा जा रहा है.
  • बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले गए अभ्यास मैच में दुबे ने खराब प्रदर्शन किया और 14 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली. इस पारी में उन्हें 2 जीवनदान भी मिले थे.
  • वहीं आयरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाज़ी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल सका. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 9 गेंद में 3 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली.
  • लगातार तीन मैच में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखनो को नहीं मिली. ऐसे में उनका पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह भारतीय टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिल सकता है. संजू के पास वो काबिलियत मौजूद है, जिससे वो लोअर मध्यक्रम में आकर विरोधी टीम को धराशायी कर सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 में भी उनके बल्ले से कई यादगार पारियां निकली. ऐसे में उन्हें दुबे की जगह आगामी मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.
  • भारतीय टीम अपना आगामी मैच 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलने उतरेगी, जबकि 15 जून को भारत और कनाडा आमने सामने होंगे.

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन

  • संजू को अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था. लेकिन वे मिडिल ऑर्डर में नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे थे. संजू के बल्ले से इस मैच में 1 रन निकले थे.
  • लेकिन आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से भौकाल देखने को मिला था. उन्होंने खेले गए 15 मैच में 48.27 की शानदार औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे.
  • उनके फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह सैमसन को मौका देकर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 Sanju Samson Shivam Dube