T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा अब से कुछ दिनों में की जाएगी. जून में होने वाले टूर्नामेंट में किन भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? इस पर लगातार चर्चा हो रही है. खासकर विकेटकीपर पर काफी ध्यान दिया जा रहा है . क्योंकि कई खिलाड़ियों के बीच विकेटकीपर को लेकर रेस देखने को मिल रही है. बता दें कि विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत, इशान किशन, काइल राहुल और संजू सैमसन के बीच काफी रेस चल रही है. लेकिन विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में किसे जगह मिलेगी? इसकी तस्वीर अब साफ हो गई है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये प्लायर।
T20 World Cup 2024 के लिए इस खिलाड़ी का नाम हुआ कंफर्म!
- दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर मौका मिलेगा.
- वह विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं. इस बात की पुष्टि हाल ही में ईएसपीएन ने अपनी रिपोर्ट में की है.
- खबरों की मानें तो संजू को आईपीएल 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अमेरिका और वेस्टइंडीज का टिकट मिल सकता है.
- संजू का प्रदर्शन बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा है. साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार खेल दिखाया है.
संजू सैमसन में स्पिन को खेलने की क्षमता
- रिपोर्ट्स की मानें तो इसीलिए संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है.
- क्योंकि भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो टॉप ऑर्डर में स्पिन को आक्रामक तरीके से खेल सके.
- आपको बता दें कि केएल राहुल और जितेश शर्मा दोनों ही इस मेगा इवेंट की रेस में थे.
- लेकिन राहुल टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं. लेकिन भरत के पास शीर्ष क्रम में पहले से ही बहुत सारे विकल्प हैं, इसलिए राहुल पर विचार करना मुश्किल है.
- जितेश शर्मा का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अब वह अपने आप में ही रेस से बाहर हो गए हैं.
Sanju Samson likely to be India's first-choice wicketkeeper in the T20 World Cup. (EspnCricinfo). pic.twitter.com/GPX1sZmhnA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2024
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
- दूसरे विकेटकीपर की बात करें तो यहां आई रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत ने भी चयनकर्ताओं के सामने अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर दी है, जिसके चलते वह भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
- लेकिन संजू के फैंस के लिए बड़ी बात ये है कि वो विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे.
- आईपीएल 224 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो संजू सैमसन ने अब तक 9 मैचों में 77 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद क्रिकेट खेलने को तरस जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले सीजन शायद ही मिले कोई खरीदार