संजू सैमसन की T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री तय, रोहित शर्मा के इस लाडले को करेंगे रिप्लेस

Published - 17 Jun 2024, 06:15 AM

Sanju Samson की T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री तय, रोहित शर्मा के इस लाडले को करेंगे रिप्ले...

संजू सैमसन (Sanju Samson) को आखिर कब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलेगा। इस सवाल का जवाब सुपर-8 में मिल सकता है। जहां विकेटकीपर बल्लेबाज को 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है। लंबे समय से वर्ल्ड कप खेलने का इंतजार कर रहे संजू की किस्मत चमकने वाली है। साथ ही वो प्लेइंग एलेवन से एक ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं जो की कप्तान रोहित शर्मा का खास माना जाता है।

Sanju Samson के लिए रोड़ा बने ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) का मुख्य-11 में खेलना लगभग तय माना जा रहा था।

लेकिन टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत के सात जाने का फैसला किया, वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नंबर-3 पर खेलते हुए बिल्कुल भी निराश नहीं किया।

इतना ही नहीं पंत अबतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 मे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उनको बाहर करना नामुमकिन है, ऐसे में सवाल उठता है कि संजू किस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

  • अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्लेइंग एलेवन में एंट्री होती है तो सीधे तौर पर उन्हें शिवम दुबे की जगह दी जाएगी।
  • अमेरिका के खिलाफ 31 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो शिवम ने अभी तक निराश ही किया है।
  • पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए, इसके अलावा गेंदबाजी में उनको ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे हैं।
  • अमेरिका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने 1 ओवर के लिए भरोसा जताया था।
  • जिसमें शिवम दुबे ने 11 रन दे दिए थे वो भी नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जहां बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए खून पसीना एक करना पड़ रहा था।

क्या होगा संजू सैमसन का बल्लेबाजी क्रम

  • इसके अलावा सवाल खड़ा होता है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) आते है तो उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है।
  • आईपीएल 2024 में उन्होंने 531 रन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे। लेकिन ऋषभ ने वहां अपना रुमाल डाल दिया है।
  • नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव की जगह फिक्स है। ऐसे में संजू सैमसन के पास नंबर-5 का ही विकल्प मौजूद है।
  • आईपीएल में उन्होंने नंबर-5 पर सिर्फ 3 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 34 रन ही बनाए हैं।
  • देखना दिलचस्प होगा की संजू को टीम प्रबंधन आगे जाकर किस तरह टीम इंडिया में फिक्स करता है।

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर के साथ ही कोचिंग स्टाफ में होगी इस विकेटकीपर की एंट्री, इस दिन होने वाला है आधिकारिक ऐलान

Tagged:

Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Sanju Samson