T20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग-XI में नहीं मिला मौका तो गुस्से मे आया ये खिलाड़ी, भारत छोड़ अब इस देश से खेलेगा क्रिकेट

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 की प्लेइंग-XI में नहीं मिला मौका तो गुस्से मे आया ये खिलाड़ी, भारत छोड़ अब इस देश से खेलेगा क्रिकेट

T20 World Cup 2024: भारत के विश्व विजेता होने पर टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को मेडल दिया गया है, चाहे किसी ने 1 भी मैच खेला हो या नहीं। वर्ल्ड चैंपियन कहलाने के हकदार 15 के 15 खिलाड़ी है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 aचैंपियंस बनने के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ियों का सहारा लिया, यानि 3 खिलाड़ी ऐसे रहे जो सिर्फ बेंच गरम करते रह गए। अब उनमें से ही 1 खिलाड़ी टीम प्रबंधन से मन में नाराजगी रखते हुए दूसरे देश से खेल सकता है।

T20 World Cup 2024 में नाराज हुआ ये खिलाड़ी

  • जो भारतीय खिलाड़ी दूसरे देश से खेल सकता है वो कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) है।
  • साल 2022 में उन्हें आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से कथित रूप से खेलने का ऑफर मिला था।
  • खेलने का ही नहीं बल्कि कप्तानी भी सौंपने का वादा किया था।
  • इस ऑफर में कितनी सच्चाई थी इसको लेकर तो पुष्टि नहीं हो पाई है।
  • लेकिन अगर अबकी बार संजू सैमसन को ऐसा ही कोई प्रस्ताव मिलता है तो वे विचार जरूर कर सकते हैं। क्योंकि टीम इंडिया में उनकी दाल गलती हुई नजर नहीं आ रही है.

T20 World Cup 2024: लगातार हो रही नाइंसाफी

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ अबतक टीम इंडिया प्रबंधन की ओर से नाइंसाफी की गई है।
  • आईपीएल 2024 में 531 रन बनाने के बाद उन्हें मुख्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुख्य 15 में जगह तो मिल गई लेकिन प्लेइंग एलेवन का सफर नहीं तय कर सके। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को तरजीह दी गई।
  • जिन्होंने आईपीएल 2024 में 446 रन बनाए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत तो ऋषभ (Rishabh Pant) ने धमाकेदार की थी, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में कुलमिलाकर वो सिर्फ 2 रन ही बना पाए थे।
  • फाइनल में तो खाता ही नहीं खुला, वैसे भी ऋषभ पंत ने टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े संतोषजनक नहीं है।
  • बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64 पारियों में 126 के साधारण स्ट्राइकरेट के साथ सिर्फ 1158 रन बनाए हैं। इस खराब रिकॉर्ड के बावजूद संजू सैमसन को ऋषभ पंत से पीछे रखना नाइंसाफी साबित करता है।

हर बड़े टूर्नामेंट से पहले भेदभाव

  • ये पहला मौका नहीं है जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस तरह की नाइंसाफी का सामना करना पड़ा है।
  • साल 2015 में डेब्यू करने के बावजूद दायें हाथ का ये बल्लेबाज अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है। वहीं हर बड़े टूर्नामेंट से पहले संजू को दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाता है।
  • साल 2022 में संजू सैमसन ने 10 पारियों में 71 की शानदार औसत और 105 के स्ट्राइक रेट के साथ 284 रन बनाए थे। फिर साल 2023 में 45 की औसत के साथ 180 रन बनाए।
  • इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से महरूम रखा गया था। यहां तक की जिस भी फॉर्मेट का आईसीसी टूर्नामेंट नजदीक होता है संजू को उससे दूसरे फॉर्मेट में मौके दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - 22 की उम्र में किया डेब्यू, 24 में बर्बाद हुआ करियर, अब 1 मैच में भी मौका पाने को तरह रहा है टीम इंडिया का दूसरा बमराह

team india Rohit Sharma Sanju Samson