New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अमेरिका पहुँच चुकी है. सोशल मीडिया पर टीम की अभ्यास करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह इस बार विश्व कप को भारत लाने के लिए बेकरार हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारतीय टीम का पहला बैच 25 मई को अमेरिका के लिए निकला था. अब दो ऐसे खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं जिसके बाद टीम की ताकत काफी बढ़ गई है.
T20 World Cup 2024: 2 खूंखार खिलाड़ी टीम से जुड़े
- भारतीय टीम का पहला बैच जब 25 मई को अमेरिका के लिए निकला था तो उस समय टीम इंडिया स्कवॉड के सभी खिलाड़ी नहीं गए थे. कुछ खिलाड़ी भारत में ही रह गए थे तो कुछ विदेश में थे.
- अब आईपीएल की समाप्ती के बाद धीरे धीरे खिलाड़ी अमेरिका में भारतीय टीम के साथ जुड़ने लगे हैं.
- रिपोर्टों के मुताबिक टीम के उपकप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम के साथ जुड़ गए हैं.
- विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के लिए ये दोनों खिलाड़ी काफी अहम हैं.
टीम के लिए बेहद अहम
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय के लिए हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की भूमिका काफी अहम होने वाली है.
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेशक आईपीएल में गेंद और बल्ले से नहीं चमके लेकिन वे बड़े मंच और बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.
- इसलिए विश्व कप में उनकी तेज गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है.
- हार्दिक किसी भी पिच विकेट निकालने के साथ ही रन बनाने और मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं.
- वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा रहा था. दूसरे क्वालिफायर में उनका बल्ला बेशक नहीं चला लेकिन सीजन में उनके फॉर्म में निरंतरता रही और 500 से अधिक रन उन्होंने बनाए.
- सैमसन ने आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की विश्व कप में उन्हें चौथे और 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है.
ये भी पढे़ं- सुनील गावस्कर का दावा, T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भिड़ने वाली है ये 2 टीमें, जानिए भारत है या नहीं?
मौके का उठाना होगा फायदा
- संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में ये प्रसिद्ध है कि उन्हें भारतीय टीम में उनकी क्षमता के मुताबिक मौके नहीं मिले. 2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैमसन पिछले 9 साल में महज 25 टी 20 खेल पाए हैं.
- आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका दिया गया है. ये उनका पहला आईसीसी इवेंट है.
- प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं या कितने मैचों में मिलेगी ये तय नहीं है.
- अगर उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए और भारत को विश्व कप मनें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए.
- अगर वे ऐसा कर पाए तो भविष्य में टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL में किया बेंच गरम, T20 वर्ल्ड कप 2024 में मचा दिया भौकाल, इस बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में जड़ी फिफ्टी