जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं मिला मौका तो 22 साल के भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम से खेलेगा क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं मिला मौका तो 22 साल के भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम से खेलेगा क्रिकेट

IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत की टीम को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करना है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारत की टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

वहीं 4 नए खिलाड़ियों का चयन पहली बार भारत के लिए हुआ है। टीम इंडिया के ऐलान के बाद एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने देश छोड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया में चुने जाने के बाद ऐसा किया है। आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IND vs AUS सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

  • आपको बता दें कि 22 वर्षीय साई सुदर्शन को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
  • आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिलेगा।
  • साई सुदर्शन ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। बेशक उनकी टीम फाइनल में खेल पाई।
  • लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम इंडिया में मौका न मिलने के बाद 22 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार 25 जून को काउंटी खेलने के लिए भारत छोड़ दिया।

साई सुदर्शन ने उठाया बड़ा कदम

  • साई सुदर्शन पिछले सीजन में सरे से जुड़े और दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेले। उन्होंने एक अर्धशतक सहित 116 रन बनाए, जिससे टीम को अपना 22वां खिताब जीतने में मदद मिली।
  • साई ने 2023 में आईपीएल फाइनल में भी अच्छी पारी खेली। चेन्नई के इस क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
  • उन्होंने 12 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 527 रन बनाए।

साई सुदर्शन ने  वनडे डेब्यू कर चुके

  • हालांकि इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जिम्बाब्वे (IND vs AUS) टी20 के लिए नहीं चुना गया है।
  • मालूम हो कि सुदर्शन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
  • उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 127 रन बनाए हैं।
  • लेकिन अब उन्हें टी20 के लिए और इंतजार करना होगा। साई के प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 29 पारियों में 1,118 रन भी बनाए हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका, विकेटकीपर अचानक हुआ चोटिल, खेलने पर सस्पेंस

team india Sai Sudarshan IND vs ZIM