SA vs USA: अमेरिका के सामने अफ्रीका का निकला दम, जीत के लिए तरसते आए नजर, जैसे-तैसे इस गेंदबाज ने बचाई लाज

Published - 20 Jun 2024, 05:44 AM

sa-vs-usa-south-africa-beat-usa-by-18-runs-in t20-world-cup-2024 super-8

SA vs USA: साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को चटाई धूल

  • साउथ अफ्रीका की टीम (SA vs USA) ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अमेरिका को 18 रनों से करारी शिकस्त दी.
  • पारी की शुरूआत करने रेजा हेन्ड्रिक्स 11 गेंदों में 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
  • लेकिन, दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के ने मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने आक्रामक तेवर जारी रखे.
  • डीकॉक ने 40 गेंदों में 74 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले.
  • जबकि अफ्रीका की जीत में एडन मार्करम ने (46), नाबाद क्लासेन (36) और स्टब्स नाबाग (20) रनों की पारी खेली.

एंड्रीस गौस (Andries Gous) अमेरिका को नहीं दिला सके जीत

  • अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने प्रदर्शन के काफी प्रभावित किया है. अफ्रीका के सामने महज 56 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे.
  • लेकिन, USA के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के सामने हार नहीं मानी. 194 रनों का पीछा करते हुए 176 रन बनाए.
  • स्टीवन टेलर 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, उनके जोड़ीदार ने एंड्रीस गौस ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली.
  • लेकिन एंड्रीस गौस अंत में अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके, उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिली.
  • नहीं तो अमेरिका इस स्कोर को आसानी से हासिल कर सकता था जिस तरह से अंत में बड़े शॉट्स देखने को मिले थे.

अफ्रीका की जीत में चमके डी कॉक और रबाडा

  • साउथ अफ्रीका की टीम ने (SA vs USA) अमेरिका सामने शानदार प्रदर्शन किया.
  • पहले बैटिंग में क्विंटन डी कॉक ने 74 रन बनाकर अमेरिका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
  • उसके बाद गेंदबाजी का मोर्चा कगिसो रबाडा ने संभाला. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों के सामने किसी भी USA बल्लेबाज रन बनाने का कोई चांस नहीं दिया.
  • रबाडा ने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस को अचानक मिली बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर देंगे विराट कोहली

Tagged:

Aiden Markram Andries Gous SA vs USA 2024 saurabh netravalkar T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.