"92 रन की पारी, 100 शतकों पर भारी", रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की खड़ी कर दी खाट, तो सोशल मीडिया पर झूमे फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"92 रन की पारी, 100 शतकों पर भारी", Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया की खड़ी कर दी खाट, तो सोशल मीडिया पर झूमे फैंस

सोमवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 55वें मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई, जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की कुटाई कर खूब रन बटोरें। बैक टू बैक फ्लॉप पारियों के बाद उन्होंने IND vs AUS मैच में अपनी बल्ले से तबाही मचाई दी। कंगारू गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए हिटमैन ने शानदार प्रदर्शन किया। भले ही वह अपनी तूफ़ानी अर्धशतक को शतक में तब्दील करने से चूक गए लेकिन भारतीय फैंस रोहित शर्मा से बहुत खुश हुए।

Rohit Sharma ने खेली तूफ़ानी पारी

  • वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चुनौती दी। डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम ने छह रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। जोस हेजलवुड ने टिम डेविड के हाथों विराट कोहली को आउट करवाया।
  • ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और एक छोर पर डटे रहकर धुआंधार बल्लेबाजी की। कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए उन्होंने खूब रन बनाए।
  • रोहित शर्मा ने लगभग 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 41 गेंदों में 91 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले।

हिटमैन ने की रनों को बारिश

  • हालांकि, महज 19 गेंदों पर ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। लेकिन 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर उनकी तूफ़ानी पारी का अंत किया और वह शतक लगाने से चूक गए।
  • गेंदबाज की फुल गेंद को हिटमैन ने बैक फुट पर खेलने की कोशिश की। मगर वह गति से चकमा कहा गए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई और विकेट पर जा लगी।
  • इसके बाद रोहित शर्मा काफी निराश दिखे। बहरहाल, उनकी इस बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

भारतीय फैंस ने बांधे रोहित शर्मा की तारीफ़ों के पुल

Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus T20 World Cup 2024