"ये तो सिर्फ भूमिपूजन करने आता है", रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ बना पाए सिर्फ 8 रन, तो भड़क उठे फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये तो सिर्फ भूमिपूजन करने आता है", Rohit Sharma अफगानिस्तान के खिलाफ बना पाए सिर्फ 8 रन, तो भड़क उठे फैंस

20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 का पहला मैच खेला, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। ओपनिंग करते हुए वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने उन्हें सस्ते में आउट कर पवेलीयन वापिस भेज दिया। इस अहम मैच में रोहित शर्मा की फ्लॉप बैटिंग ने भारतीय फैंस का पारा चढ़ा दिया। इसके चलते हिटमैन (Rohit Sharma) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Rohit Sharma हुए सस्ते में आउट

  • 20 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 43वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को चुनौती दी।
  • टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा खुद अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ओपनिंग करते हुए महज 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।
  • दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए फजलहक फारूकी आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना रोहित शर्मा से हुआ।

फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने किया हिटमैन को आउट

  • उनकी गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद और बल्ले का अच्छे से संपर्क नहीं हो सका।
  • इसकी वजह से बॉल ज्यादा दूर नहीं जा सकी और मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे कप्तान राशिद खान ने शानदार कैच पकड़ ली। इसी के साथ उन्हें निराश होकर पवेलीयन लौटना पड़ा।
  • रोहित शर्मा की इस फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस का गुस्सा भड़का दिया। इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया।

रोहित शर्मा की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024