रिंकू-शुभमन को छोड़िए, T20 वर्ल्ड कप 2024 से इस खिलाड़ी को बाहर करना Rohit Sharma को पड़ेगा भारी
रिंकू-शुभमन को छोड़िए, T20 वर्ल्ड कप 2024 से इस खिलाड़ी को बाहर करना Rohit Sharma को पड़ेगा भारी

Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया स्कवॉड में कुछ ऐसे नाम नहीं हैं जिनका चयन तय माना जा रहा था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मौका नहीं दिया. जिन 2 नामों ने विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद चर्चा बटोरी वे थे रिंकू सिंह और शुभमन गिल. लेकिन एक और नाम है जिसे न विश्व कप टीम में जगह मिली है और न ही उसकी चर्चा हुई है. उस खिलाड़ी विश्व कप से बाहर रखना कप्तान के लिए मुसीबत बन सकता है.

Rohit Sharma ने इस अनुभवी खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2024 के लिए टीम चुनते समय एक बड़ी गलती की. रोहित अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को स्कवॉड से बाहर रखा. ये फैसला टीम को भारी पड़ सकता है.
  • भुवी फिट हैं, आईपीएल में एसआरएच के खेल रहे, अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है और बड़े टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं.
  • अगर उन्हें टीम में मौका दिया जाता तो वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर वे काफी प्रभावी हो सकते थे और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ सकते थे.
  • कप्तान, कोच और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की तिकड़ी इस अनुभवी गेंदबाज को नजरअंदाज किया. बता दें कि भुवी 87 टी 20 में 90 विकेट ले चुके हैं और भारत की तरफ से टी 20 में सबसे सफल गेंदबाज हैं.

नवंबर 2022 में खेला था आखिरी मैच

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)  ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 22 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में खेला था. इसके बाद से वे टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं.
  • घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. जिस तरह जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर किंग कहा जाता है उसी तरह भुवनेश्वर कुमार भी स्विंग किंग हैं.
  • अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें मौका दिए होते तो भारत की तेज गेंदबाजी टी 20 विश्व कप में ज्यादा मजबूत नजर आती.

ये भी पढ़ें- “दोनों आखिरी बार खेलेंगे”, IPL 2024 खत्म होते ही धोनी के साथ विराट कोहली भी ले लेंगे संन्यास, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता था मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर की जोड़ी ने मोहम्मद सिराज को जगह दी है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का अंतराष्ट्रीय टी 20 या फिर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है.
  • सिराज आईपीएल में आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज हैं लेकिन 12 मैचों में 9.30 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 12 विकेट लिए हैं. शुरुआती 7-8 मैचों में उनका प्रदर्शन और भी खराब रहा था.
  • उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने शुरुआती मैचों में आरसीबी के प्रदर्शन पर भी असर डाला था. कुल मिलाकर मोहम्मद सिराज को टी 20 फॉर्मेट का गेंदबाज नहीं माना जाता है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी वे टी 20 कम खेलते हैं.
  • ऐसे में टी 20 के स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को सिराज की जगह विश्व कप 2024 में मौका दिया जाना चाहिए था. बता दें कि सिराज ने अपने 6 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में महज 10 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 12 विकेट उनके नाम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- SRH vs PBKS मैच से पहले बड़ा उलटफेर, अचानक टीम ने बदल दिया कप्तान, इस भारतीय को सौंपी कमान