Rohit Sharma: फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आज यानी 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में आमने-सामने होने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मैच की पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस पिच पर अब तक खेले गए सभी मैचों में गेंदबाजों को मदद मिली, जबकि बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पिच की काफी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क की पिच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
IND vs PAK मैच की पिचों पर Rohit Sharma का बयान
- आपको बता दें कि नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 'ड्रॉप-इन' पिच का इस्तेमाल किया गया था, जहां बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है।
- लेकिन अब तक हुए वर्ल्ड कप 2024 के मैचों में सबकुछ इसके उलट देखने को मिला। यहां की पिच तेज गेंदबाजों की मदद कर रही है।
- गेंदबाजों को यह असमतल उछाल देखने को मिला, जिसके कारण बल्लेबाजों को यहां संघर्ष करना पड़ रहा है।
- ऐसे में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की पिच को लेकर सवाल किया गया। तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्यूरेटर भी 'ड्रॉप-इन' पिच को लेकर 'भ्रमित' हैं।
रोहित ने कहा किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं, यह नहीं पता
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा,
"हमें नहीं पता कि हम किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं। इसलिए जो भी बेहतर क्रिकेट खेलेगा, वह मैच जीत जाएगा। धीमी आउटफील्ड और उछाल के कारण चिंताएं हैं। लेकिन उनकी टीम परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए तैयार है। टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों के हमले का सामना करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में तेज गेंदबाजी के अनुकूल पिचों पर खेलने का अनुभव टीम के काम आएगा।"
न्यूयॉर्क की पिच ने रोहित शर्मा के कंधे पर लगी चोट
- टीम इंडिया इससे पहले नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल चुकी है।
- इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीता था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली।
- लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद उनके कंधे पर लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।
- रोहित ही नहीं बल्कि पंत के कंधे पर भी गेंद लगी। यही वजह है कि यह पिच सुर्खियों में है। आपको यह भी बता दें कि इस पिच पर अब तक खेले गए तीन मैचों में स्कोर बड़ा नहीं रहा।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदने के लिए विराट कोहली की स्पेशल प्रैक्टिस, नेट्स में लगाई छक्के-चौकों की बौछार, VIDEO वायरल